वायरल वीडियो : स्कॉर्पियो चलाते समय तोड़े ट्रैफिक रूल्स, 25 हजार 500 का जुर्माना, तीनों गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 27 जनवरी।
नोएडा के सेक्र्पितर 16 क्षेत्र में स्कॉर्पियो गाड़ी को लापरवाही और तेजी से चलाते हुए वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ना केवल उक्त गाड़ी का 25 हजार 500 रुपये चालान किया है बल्कि गाड़ी में सवार तीनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26/01/2023 को थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत रोड पर लापरवाही से स्कॉर्पियो गाड़ी चलाते हुए वायरल वीडियो के सन्दर्भ में डीसीपी ट्रैफिक द्वारा कार्रवाई हेतु तत्काल टीम का गठन किया गया और आईटीएमएस के माध्यम से गाड़ी के फोटों और विडियों प्राप्त किए गए। उक्त के संबंध में तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.अंशुल पुत्र मनोज निवासी बुहापुर थाना कौशांबी, गाजियाबाद।(गाडी स्वामी का रिश्तेदार)
2.तुषार पुत्र देवेंद्र निवासी बुहापुर थाना कौशांबी, गाजियाबाद।
3.हिमांशु पुत्र मनोज निवासी न्यू अशोकनगर, दिल्ली।
कार्यवाही का विवरण
1.गाड़ी चालक के विरूद्ध थाना फेस-1 पर मु0अ0सं0 63/2023 धारा 279 भादवि पंजीकृत किया गया है।
2.गाड़ी स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर DL11CC8700 को सीज किया गया है।
3.गाड़ी चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन नंबर DL11CC8700 की आरसी के निरस्तीकरण की रिपोर्ट सम्बन्धित आरटीओं को प्रेषित की जा रही है।
4.गाड़ी का 25,500 रुपए का चालान किया गया है।
5.वाहन चलाते समय गाड़ी में मौजूद उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत निरोधात्क कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया है।
8,500 total views, 2 views today