नोएडा में सांसद डॉ महेश शर्मा व अन्य नेताओं ने स्कूली बच्चों के साथ देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
1 min readनोएडा, 28 जनवरी।
भारतीय जानता पार्टी नोएडा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ParikshaPeCharcha2023 कार्यक्रम को नोएडा के सेक्टर 28 स्थित विश्व भारती स्कूल में छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ सुना।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महेश शर्मा सांसद गौतम बुध नगर, मा. राज्यसभा सांसद श्री बाबूराम निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मोहित बैनीवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अमित चौधरी, महिला आयोग अध्यक्षा श्रीमती बिमला बाथम, जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, नोएडा भाजपा प्रभारी श्री बसंत त्यागी व अन्य विशिष्ट गणमान्य जन उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस पूरे कार्यक्रम में देश भर के बच्चों से उनके सवाल लिए और उनके जवाब दिये। इस मौक़े पर डॉ महेश शर्मा ने कहा निःसंदेह प्रधानमंत्री जी के प्रखर मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को परीक्षाओं के तनाव एवं दबाव से निपटने में सहायता मिलेगी तथा परीक्षाओं को लेकर उनके मन में एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बैनीवाल ने कहा मोदी जी के इस पहले से बच्चों में परीक्षा के समय डर को ख़त्म करने की हिम्मत मिलेगी साथ ही उनके जीवन के अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मोहित जी ने बच्चों को बताया कि हम अक्सर ‘ध्यान’ और एकाग्रता को ऋषि-मुनि से जोड़ते हैं। हम सभी को अपने दैनिक जीवन में इसकी आवश्यकता है। यह हमें इस समय मौजूद रहना और काम पर ध्यान केंद्रित करना सिखाता है। कठिनाई के समय इस तरह ध्यान और एकाग्रता के द्वारा सही फैसला लेने में ये सब छात्रों को मदद करता है।
इसके बाद ज़िले के टॉप-10 बच्चों को टैबलेट और 21000 रुपये को राशि से सम्मानित भी किया गया साथ ही सभी बच्चों को एग्जाम वारियर किताब भी दी गई।
कार्यक्रम में स्कूल मैनेजमेंट से डॉ गंजूँ, प्रिंसिपल वीरा पांडेय, DIOS धर्मवीर सिंह, बीजेंद्र नागर, उमेश त्यागी, तन्मय शंकर, डिम्पल आनंद, गिरीश कोटनाला, पंकज झा, गोपाल गौड़, विनोद शर्मा, कल्लू सिंह, हर्ष चतुर्वेदी, सुचित्रा कक्कड़, रवि यादव, गणेश जाटव, उमेश यादव, योगेन्द्र चौधरी, मुकेश प्रधान, मल्लिकेश्वर, शारदा चतुर्वेदी और स्कूल प्रशासन आदि मौजूद रहा।
4,801 total views, 2 views today