टिकट खरीदने के बाद यात्रियों को रेलवे क्या सुविधा निशुल्क देता है, आरटीआई से मिला जवाब
1 min read-रेलवे टिकट के साथ मिलते हैं कई अधिकार – रेल मंत्रालय
-समाजसेवी रंजन तोमर द्वारा लगाई गई आरटीआई के जवाब में मंत्रालय ने दिया जवाब
नोएडा, 30 जनवरी।
रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के नाम पर आये दिन आम जनता अपने अधिकारों की बात होती है तो कभी अधिकारों की लड़ाई भी होती नज़र आती है , ऐसे में अधिकारों की जानकारी होना सबसे ज़रूरी है , ऐसे में शहर के समाजसेवी श्री रंजन तोमर ने रेल मंत्रालय में आरटीआई के माध्यम से पूछा के देश भर के रेलवे स्टेशनों पर टिकट खरीदने पर क्या क्या सुविधा मुफ्त मिलती हैं ,क्या शौचालय की सुविधा इसमें शामिल है ? इनका ब्यौरा प्रदान किया जाए , इसके जवाब में रेल मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर का जवाब में कहता है की कुछ यात्री सुविधाएँ टिकट के साथ मुफ्त दी जाती हैं जैसे पीने का पानी , बैठने की सुविधा , प्रतीक्षालय , प्लेटफार्म आश्रय , कूड़ेदान आदि , इसके आलावा स्टेशनों को लगातार उन्नत किया जा रहा है , जिसमें फण्ड और स्टेशन की क्षेणी के अनुसार सुविधाएं बधाई जा रही हैं।
मुफ्त है शौचालय पर डीलक्स का देना पड़ेगा पैसा
जब बात मुफ्त शौचालय की आती है तो रेलवे कहता है की टिकट धारक को मुफ्त शौचालय की सुविधा दी जाती है , किन्तु किसी किसी स्टेशन पर डीलक्स एवं पेड शौचालय भी हैं जहाँ शौचालय इस्तेमाल का पैसा यात्री को देना पड़ेगा , अतः अधिकार के रूप में यात्री यह नहीं कह सकता की डीलक्स या पेड शौचालय का भी वह मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कई बातों की जानकारी हमें प्राप्त होती है
श्री रंजन तोमर ने कहा के रेलवे में इस तरह की आरटीआई लगाने के पीछे उनके उद्देश्य यह ही था की यात्री अपने अधिकारों को जानें और स्टेशन पर उनका इस्तेमाल कर सकें और साथ ही अनुचित रूप से कुछ ऐसे अधिकारों की मांग भी न करें जो उपलब्ध नहीं हैं।
6,857 total views, 2 views today