खिले चेहरे : फरीदाबाद से गुम हुए 7 साल के बच्चे को नोएडा पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
1 min read
नोएडा, 1 फरवरी।
थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम ने फरीदाबाद से गुम हुए 7 साल के बच्चे को काउंसलिंग के दौरान वापस परिजनों से मिलवाया गया। खोये हुये बेटे को वापस पाकर परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा समय-समय पर विभिन्न शैल्टर होम मे आवासित बच्चो एवं महिलाओं की कांउसलिंग की जाती है। इसी क्रम में 24 जनवरी 2023 को साईं कृपा बाल आश्रम सेक्टर-12/22 नोएडा में काउन्सलिंग की गई तो एक बच्चा जिसकी उम्र करीब 7 वर्ष प्रतीत हो रही थी, ने अपना नाम व फरीदाबाद निवासी होना बताया। उपरोक्त बालक दिनांक 20 जनवरी 2023 को थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में लावारिस घूमता हुआ मिला था जिसकी सूचना मिलने पर ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा उसको साईं कृपा शेल्टर होम में दाखिल किया गया था। उक्त बालक ने बताया कि वह फरीदाबाद का रहने वाला है, ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये बालक के परिजनों के बारे में पता लगाने हेतु डी0सी0आर0बी0 फरीदाबाद, हरियाणा से सम्पर्क किया गया, तत्पश्चात् ज्ञात हुआ कि यह बालक फरीदाबाद में अगवानपुर गाँव से गुमशुदा है, इसके बाद बल्लभगढ़-फरीदाबाद पुलिस की सहायता से बालक के परिजनों के बारे में पता चलने के पश्चात उसके पिता को बच्चे की फोटों व्हाट्सएप के माध्यम से दिखाई तो उनके द्वारा बताया गया कि यह उनका बेटा है, जिसपर उनको बालक के साईकृपा बाल आश्रम, नोएडा में होने की जानकारी दी गयी। बालक के पिता द्वारा बताया गया कि उनका बेटा दिनांक 18 जनवरी 2023 को घर से नाराज होकर चला गया था जिसपर काफी तलाश करने के बाद भी वह कहीं नहीं मिला था, परिजनों द्वारा मान लिया गया था की उनका बेटा कही दूर चला गया है। ए0एच0टी0यू0 की सूचना पर बालक के पिता अपनी माँ के साथ नोएडा आये तथा अपने बेटे से मिलकर बहुत खुश हुए व कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा जाहिर की गई। साई कृपा सेल्टर होम, सेक्टर-12/22 नोएडा के सहयोग से सी0डब्ल्यू0सी0 के आदेशानुसार उक्त बालक को सकुशल को उसके पिता के सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।
53,244 total views, 4 views today