नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा : शिवालिक होम्स सोसाइटी की एक महीने में बदलेगी तस्वीर, यूपीसीड़ा ने 20 फरवरी को फिर अहम बैठक बुलाई

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 1 फरवस्री।

यूपीसीडा के सूरजपुर साइट 5 स्थित रीजनल ऑफिस में बुधवार को श्रीमति मीना भार्गव , जीएम (एटीपी) एवम श्री अनिल शर्मा ,रीजनल मैनेजर की अध्यक्षता में शिवालिक होम्स सोसाइटी ,सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग ,ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स एवम बिल्डर के प्रतिनिधि के साथ ओसी ,सीसी एवम सोसाइटी की आंतरिक समस्यायों पर चर्चा हुई। इस चर्चा में निम्न बिंदुओं पर सभी स्टेकहोल्डर्स में सहमति बनी।

– SPA,BHOPAL को 20 फरवरी, 2023 से पहले अपनी रिपोर्ट यूपीसीडा में सबमिट करने के लिए कहा जाएगा।
-20 फरवरी 23 को सभी स्टेकहोल्डर्स ,SPA, Bhopal एवम यूपीसिडा के अधिकारियों की रीजनल ऑफिस में मीटिंग होगी एवम उसमें SPA, BHOPAL की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी उसके बाद उस रिपोर्ट के आधार पर सोसाइटीज की ओसी सीसी के लिए आगे क्या करना है और कैसे करना है यह डिसाइड किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि एक समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ा जाए जिससे शिवालिक होम्स सोसाइटी की ओसी सीसी जल्द से जल्द मिल सके।

-कॉसमॉस बिल्डर को शिवालिक होम्स सोसाइटी के आंतरिक समस्याएं जैसे की इंटरकॉम, सीसीटीवी , पार्क ,लिफ्ट ,फायरफाइटिंग सिस्टम के रखरखाव एवम बेसमेंट की लीकेज की समस्या का समाधान एक महीने के अंदर करने को यूपीसीडा द्वारा कहा गया हैं।

-क्लब हाउस एवम स्विमिंग पूल के ऑपरेशनल करने को लेकर भी चर्चा हुई और इनको भी जल्द से जल्द पूर्ण रूप से ऑपरेशनल करवाने का आश्वासन यूपीसिडा द्वारा दिया गया।

– एग्जिट गेट पर भी बूम बैरियर लगाने के लिए बिल्डर को कहा गया है।

इस मीटिंग में शिवालिक होम्स बायर्स की प्रतिनिधि के रूप में एडवोकेट रूपेश सिंह , हिमांशु शेखर , रोहित तोमर, देवेंद्र पाटिल ,आशीष ,राजीव एवम अजीत शर्मा शामिल हुए।

 4,723 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.