नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

1 min read

आज दिनांक ३ फरबरी २०२३ को

जीएनईओटी कालेज ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमे बैठक के साथ एक डाटा एनालिसिस की भी एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमे 3 सत्रों का आयोजन क्रमवार सिलसिले में अलग अलग अतिथियों एवम वक्ताओं के द्वारा लिया गया,जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री विजय भाटी जी ,मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री सतेंद्र नागर जी एवं आईटी का जिला संयोजक श्री चंद्रमणि भरद्वाज जी ने किया।

सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन मुख्या वक्ता और जिला प्रभारी,वर्तमान में विधान परिषद् सदस्य श्री सतपाल सैनी जी के द्वारा किया गया उसके बाद स्वागत भाषण श्री विजय भाटी तदोपरांत श्री सत्यपाल सैनी जी के द्वारा दिया जिसमे उन्होंने बताया कि डाटा मैनेजमेंट एप्लीकेशन “सरल ” के द्वारा किस तरह से पार्टी के लोग या जो लोग इससे जुड़ना चाहते हैं वह कैसे आसान तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और संगठन की जो भी कार्य पद्वति है उसको कैसे संचालित किया जा सकता है। आज के युग में जहां सभी देश डिजिटल रूप से अपने आप को मजबूत करने में लगे हैं।उसी प्रकार से यह एप्लीकेशन सबसे बड़ी पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी और पार्टी को शिखर तक ले जाने में मील का पत्थर साबित होग।

दूसरा सत्र में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री श्री आशीष वत्स जी शामिल हुए, जिसमे उन्होंने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कूटनीति, राजनितिक परिपक्वता एवं देश के प्रीति समर्पण भावना का उदाहरण देते हुए बताया की किस तरह से प्रधानमंत्री जी अपनी माँ की अंतिम यात्रा में शामिल होने के तुरंत बाद देश के लिए बिना पल गवाए लगे रहे और देश के सरकारी पैसे का भी दुरूपयोग होने से बचाया जो उनके वहां रहने से देश के दूसरे नेताओं को उनके माँ के निधन में सोक सवेंदना होने से होतीं ।

अंतिम सत्र क्षेत्र के महामंत्री श्री हरीश ठाकुर जी ने लिया जिन्होंने सहकारिता का महत्त्व, डाटा प्रबंधन एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से कार्यकर्तों को समझाया इस अवसर पर मुख्य रूप से दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र खटाना ज़िला उपाध्यक्ष देवा भाटी (जिला पंचायत सदस्य )सेवानन्द शर्मा सुनील भाटी पवन रावल राहुल पंडित गजेन्द्र मावी पवन नागर ज़िला महामंत्री मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी योगेश चौधरी ज़िलामंत्री सत्यपाल शर्मा गुरू देव भाटी रिंकु भाटी ज़िला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य सचिन शर्मा विकाश चौधरी रजनी तोमर राज नागर डॉक्टर सुरेंदर नागर जितेंदेर भाटी मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा प्रेम शर्मा उदयवीर चौधरी मनोज भाटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 7,132 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.