नोएडा बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर और सुरेन्द्र नागर
1 min read
नोएडा, 4 फरवरी।
नोएडा बीजेपी की जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को सेक्टर छह स्थित एनईए सभागार में हुई इस बैठक में राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर और सुरेंद्र नगर शामिल हुए।
प्रथम सत्र में श्री विजय पाल तोमर ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी में मंथन हुए विषयों को लिया साथ ही देश की आज हुई मज़बूत इस्थति पर चर्चा करी। उन्होंने कहा आज विश्व पटल पर जिस तरह भारत का नाम ऊँची छुई है इन सब का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से संपन्न हो पाया है ।
दूसरे सत्र में सांसद श्री सुरेंद्र नागर जी ने पिछले १० साल में हुए बदलाव पर बात करी साथ ही अमृतकल में भारत की नई व्यवस्थाओं पर भी बात करी। हाल ही में आए बजट पर उन्होंने बताया कि ये बजट अमृत काल का पहला बजट है जिसको सप्त ऋषि बजट कहा गया । इस बजट में देश के युवा वर्ग को बहुत बल मिलेगा जिसमें नई रेजीम का ऑप्शन दिया जिसनें 7 लाख तक की कर छूट दी है। इस बजट से मद्यम उद्योग, महिला सम्मान, किसानों आदि हर वर्ग के लिए योजनों को शामिल किया गया और इस बजट का उद्देश भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगा।
इसके बाद तीसरा सत्र श्री बसंत त्यागी का रहा जिसमें उन्होंने संगठन के बारीक विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कैसे हमें कार्य को करना , कार्य विभाजन करना, अपने मंडल को किसे आदर्श मंडल बनाया जाए, कैसे अपने वक्तित्व को बड़ा किया जाए और कैसे एक अच्छा कार्यकर्ता बना जाए जैसे कई विषयों पर सभी कार्यकर्ताओं को बताया।
समापन सत्र में श्री मनोज गुप्ता ज़िलाध्यक्ष ने लिया और बताया कैसे हम आगामी कार्यक्रमों को बेहतर बनाया और पार्टी ने बनाये सिस्टम को फॉलो करना है । जिस तरह ये ज़िला कार्यकारिणी हो रही है उसी प्रकार हमको यही कार्यक्रम मंडल स्तर पर करना है और हर मंडल में मंडल कार्यकारिणी का सफल आयोजन करना है और उसी को लेकर बारीकियों पर भी चर्चा करी।
कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सभा सांसद श्री विजय पाल तोमर, सांसद सुरेंद्र नागर, श्रीमती विमला बथम उत्तर प्रदेश महिला आयोग अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रभारी श्री बसंत त्यागी, ज़िलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, श्री योगेन्द्र चौधरी, श्री जुगराज चौहान, महामंत्री चंदगिराम यादव, उमेश त्यागी, डिम्पल आनंद, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, गिरजा सिंह, युद्धवीर चौहान, महेश अवना, गिरीश कोटनाला, धर्मेंद्र गुप्ता, मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मंत्री एस पी चमोली, अमरीश त्यागी, रवि यादव, प्रमोद बहल, मनोज चौहान, मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, कल्लू सिंह, सूरज पाल राणा, लोकेश कश्यप, गोपाल गौड़, बबलू यादव, राममेहर कौशिक, मंडल प्रभारी हर्ष चतुर्वेदी, सचिन अम्बवता, ओम यादव, पूनम सिंह, मोर्चा अध्यक्ष उमेश यादव, शारदा चतुर्वेदी, डॉ प्रसेनजित मैत्रा, लोकेश यादव, मल्लिकेश्वर झा, अहसान ख़ान, संजय बाली, अर्पित गोयल, करतार सिंह, अमित त्यागी, राजीव त्यागी, रवि मिश्रा, रमेश शेखर, प्रज्ञा पाठक, मुक्तानंद शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
135,160 total views, 2 views today