नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा : पंचशील ग्रीन्स-2 के निवासियों का मेंटिनेंस एवं बिल्डरों के ऊपर गुस्सा फूटा

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 5 फरवरी।

लचर मेंटेनेंस व्यवस्था, समय पर निवासियों की शिकायत के निस्तारण ना होने, सुरक्षा एवं साफ सफाई के मुद्दे को लेकर रविवार को पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी के सैकड़ों निवासी मेंटेनेंस ऑफिस का घेराव करने के लिए पहुंचे.
निवासियों में इस बात का रोष था कि बिल्डर को मेंटेनेंस के पैसे देने के बाद भी यदि सुचारू रूप से सर्विस नहीं दी जाएगी तो आखिर क्यों मेंटेनेंस के पैसे दिए जाएं?
फ्लैट में किसी भी मरम्मत संवंधित शिकायत के निस्तारण में कई दिन लग जाते हैं एवं पूरी सोसाइटी में गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है,जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं।

सोसाइटी में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों के ना होने एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए लोगों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बिल्डर से इसे जल्दी से दुरुस्त करने को बोला.
पिछले कुछ दिनों से बिना स्टिकर की गाड़ी को प्रवेश ना करने देने के ऊपर भी लोगों का गुस्सा फूटा क्योंकि जिनका मेंटेन बकाया है उनको बिल्डर स्टीकर नहीं दे रहा और जिस चलते लोगों को काफी दिक्कत हो रही।

ग्लोबल इंटर सर्विस प्रोवाइडर(Airtel/Jio) को सोसाइटी में अनुमति ना देने को लेकर भी निवासियों ने अपना आक्रोश जताया क्योंकि अपने पसंद के इंटरनेट को नहीं चुनने देना भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।

अंत में लोगों की नाराजगी को देखते हुए पंचशील के सीईओ अंकुर नागर ने निवासियों के साथ में मीटिंग करी एवं सभी समस्याओं को सुनते हुए चरणबद्ध तरीके से समस्याओं के निस्तारण की माँग को स्वीकार किया.
निवासियों के तरफ से इस बात को भी रखी गया की एक मैनेजमेंट एवं निवासियों के बीच में मीटिंग होते रहनी चाहिए जिससे कि मैनेजमेंट को पता चलता रहे कि निवासियों को जो दिक्कतें आ रही है उसका कितना निदान हुआ है एवं जो मेंटेनेंस नहीं दे रहे हैं आखिर उनकी क्या वजह है, जिससे चीजें सही ढंग से चल सके।

 4,093 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.