नोएडा खबर

खबर सच के साथ

11 साल के बच्चे के अपहरण कर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का पांचवा आरोपी गिरफ्तार

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 10 फरवरी।

थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने बालक का अपहरण करने व फिरौती की मांग करने वाले 25,000 रूपये के इनामी वांछित अभियुक्त विशाल पाल को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में तीन लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि एक अभियुक्त शिवम यादव मुठभेड़ में लगी गोली के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 02.10.2022 को थाना ईकोटेक प्रथम पर वादी की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के बेटे उम्र 11 वर्ष का अपहरण करने व 30 लाख रू0 की फिरौती की मांग करने के सम्बन्ध में थाना ईकोटेक प्रथम पर मु0अ0सं0-121/2022 धारा 364ए भादवि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना के दौरान अभियुक्त 1.विशाल पुत्र भुवनेश उर्फ भूनेश निवासी ग्राम आसफपुर, थाना फैजगंज बैहटा, जनपद बदांयू, वर्तमान पता किरायेदार विकास शर्मा का मकान, ग्राम मो0 श्रीराम एन्कलेव, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर 2.ऋषभ पुत्र सतीश निवासी ग्राम हरदासपुर, थाना बिसोली, जिला बदांयू वर्तमान पता किरायेदार विकास शर्मा का मकान, ग्राम मो0 श्रीराम एन्कलेव, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर 3.शिवम यादव पुत्र राम अवतार निवासी आशफपुर, थाना बिसौली, जिला बदांयू 4.रिनू पुत्री कुवरपाल निवासी नियापुर दयौरा, थाना इस्लामनगर, जिला बदांयू व 5.विशाल पाल पुत्र कुवरपाल निवासी नियापुर दयौरा, थाना इस्लामनगर, जिला बदांयू के नाम प्रकाश मे आये तथा अभियुक्त 1.विशाल 2.ऋषभ 3.रेनू को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है व अभियुक्त शिवम यादव की पुलिस मुठभेड के दौरान, दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी थी तथा अपहर्त बच्चे की सकुशल बरामदगी एवं फिरौती की रकम (29 लाख रुपये) बरामद कर लिये गये थे। उपरोक्त मुकदमा में अभियुक्त विशाल पाल उपरोक्त वांछित चल रहा था जिस पर 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

दिनांक 09.02.2023 को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमा में वांछित 25 हजार का इनामी अभियुक्त विशाल पाल पुत्र कुवरपाल निवासी नियापुर दयौरा, थाना इस्लामनगर, जिला बदांयू को ग्राम बूढा घरबरा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

 2,576 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.