नोएडा: एलिवेटेड सड़क पर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक युवती की मौत, 5 घायल
1 min readनोएडा, 11 फरवरी।
नोएडा के एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार- शनिवार की रात लगभग 12.30 एक सड़क दुर्घटना में अनियन्त्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे कार में सवार 25 वर्ष की एक युवती की मृत्यु हो गई और कार में सवार 5 अन्य को घायल अवस्था मे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया।
एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि देर रात 11 फरवरी की तड़के समय करीब 00:30 बजे थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंर्तगत गिझोड रेड लाइट के उपर एलिवेटेड रोड पर एक कार नंबर UP14CL7741 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमे सवार एक युवती भूमिका जादौन निवासी ग्वालियर उम्र 25 जो यूनिवो कंपनी में काम करती थी, की मृत्यु हो गई। अन्य घायल युवक रोबिन, प्रभाष, अर्पित, अभिषेक व युवती श्वेता को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
5,256 total views, 2 views today