नोएडा में यूपी ग्लोबल समिट का जिला स्तरीय निवेश कुम्भ सम्पन्न
1 min read-भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने लखनऊ में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
-प्रदेश स्तर की भांति जनपद स्तर पर भी इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत हुआ निवेश कुंभ का शुभारंभ
-लखनऊ में आयोजित मुख्य समारोह का इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में किया गया सजीव प्रसारण।
नोएडा, 11 फरवरी।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने एवं उनके विजन को साकार करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुक्रवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहां जाने वाला जनपद गौतम बुद्ध नगर के इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के क्रम में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया गया। उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में आयोजित होने वाले निवेश कुंभ में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रतिष्ठित उद्यमियों जैसे टाटा समूह के चेयरमैन, बिरला ग्रुप के चेयरमैन व डिक्शन समूह के चेयरमैन आदि के द्वारा प्रदेश में हो रहे चहुमुखी विकास पर चर्चा करते हुए प्रदेश में आने वाले निवेश प्रस्तावों का विस्तार से उल्लेख किया गया। इस महत्वपूर्ण समारोह के अवसर पर इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा सेक्टर 6 में माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण, उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी, उद्यमियों तथा स्नातक/परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
5,775 total views, 18 views today