नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यीड़ा में 4000 करोड़ से तैयार होगा इनोवेशन सेंटर विद ओसीआई , यूके के इंडियन पार्टनरशिप फोरम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए

1 min read

लखनऊ, 12 फरवरी।

लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत रविवार को यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री सेशन के दौरान डॉक्टर मोहन कोल, प्रेसिडेंट, इंडियन पार्टनरशिप फोरम लंदन यूके द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह के साथ प्राधिकरण क्षेत्र में इनोवेशन सेंटर विद ओसीआई स्थापित करने के लिए 4000 करोड़ रुपए का एमओयू हस्ताक्षरित किया गया, जिससे क्षेत्र में करीब 20,000 नए रोजगारों का सृजन होगा। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में यूके के साथ किए गए 07 एमओयू धारक कंपनियों के प्रतिनिधियों को मंच पर बुलाया गया। सभी एमओयू यूके ब्रिटेन में इंडियन एम्बेसी से वेट कराकर आज के कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में ग्रेट ब्रिटेन के दल का प्रतिनिधित्व श्री एलेक्स चाक.के सी एमपी, ऑनरेबल मिनिस्टर फॉर डिफेंस प्रोक्योरमेंट ब्रिटिश गवर्नमेंट द्वारा किया गया। श्कार्यक्रम के समापन पर सभी सम्मानित अथितियों को श्री अरविंद कुमार, औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य आयोजकों द्द्वारा मोमेंटो भेंट किए गए। श्री कोल द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए निवेश फ्रेंडली सेटअप की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम में प्राधिकरण की तरफ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना प्राधिकरण के अतिरिक्त श्री रविन्द्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री शैलेन्द्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी, श्री केके सिंह, महाप्रबंधक परियोजना, श्री नन्दकिशोर सुंदरियाल, एसओ मार्केटिंग तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस प्रकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट मैं यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट परियोजना के अंतर्गत देश विदेश की नामी गिरामी कंपनियों द्वारा अपना विश्वास व्यक्त किया गया। कल ही सैट्स सिंगापुर द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट मैं कार्गों एस लॉजिस्टिक फैसिलिटीज डेवलप करने के लिए ₹ 800 करोड़ का एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इसके अतिरिक्त नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट जेवर में अन्य आवश्यक सुविधाओं वह नेटवर्क विकसित करने के लिए एसआईटीए द्वारा भी एक एमओयू ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान किया गया।

 10,130 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.