आप यूपी के नगर निकाय चुनाव में जुटी, सीएम चौहान गौतमबुद्धनगर के जिला प्रभारी बने
1 min readग्रेटर नोएडा, 14 फरवरी।
आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए है पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सी एम चौहान को गौतमबुद्धनगर का जिला प्रभारी बनाया गया प्रभारी बनने पर ग्रेटर नोएडा पार्टी कार्यालय पहुंचने पर सीएम चौहान का जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन व पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये चौहान ने कहा राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे और जिला के निकाय चुनाव को पार्टी लड़ने के लिये नही जीतने के लिये लड़ेगी इसके लिये सभी निकाय क्षेत्रों में बैठक कर फुल टाइम देने वाले कार्यकर्ताओं को नगर के संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी इस मौके पर जिला महासचिव राकेश अवाना, जिला उपाध्यक्ष राहुल सेठ,पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज यादव,श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरेश प्रजापति दादरी विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट विवेक यादव ,योगेश कुमार कुमार आदि मौजूद रहे।
3,128 total views, 2 views today