गौतमबुद्धनगर : 328 वाहनों की नम्बर प्लेट दोषपूर्ण मिली, ट्रैफिक पुलिस ने किया ई चालान
1 min readनोएडा, 16 फरवरी।
वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की समयावधि गुरुवार को समाप्त होने के उपरान्त पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त, यातायात के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्थानों पर मानक के अनुसार हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) न लगे वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। जिसमें दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगे 328 वाहनों के ई-चालान किये गये। अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1743 वहानों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी। साथ ही वाहन चालकों को वाहनों में एचएसआरपी के महत्व के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया।
5,546 total views, 2 views today