यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा
1 min readयमुना सिटी, 17 फरवरी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के औद्योगिक सेक्टर 28, 29,32, 33, मेडिकल डिवाइसेज पार्क, टॉय पार्क, अपेरल पार्क, एमएसएमई पार्क आदि का स्थलीय निरीक्षण किया । प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव द्वारा कार्यों की विकास की गति को और बढ़ाने तथा लैंडस्केपिंग पर अधिक कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्य सचिव द्वारा प्राधिकरण के सेक्टर 32 में स्थापित एवरी डेनिसन कंपनी का निरीक्षण भी किया गया। एवरी डैनीसन कंपनी के कार्यालय विश्व के 50 देशों में है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में 12 एकड़ में स्थापित इस कंपनी में लेटेस्ट हाई स्पीड कोटिंग टेक्नोलॉजी की मशीनरी लगाई गई है। कंपनी के एचआर साउथ एशिया निदेशक श्री अमिताभ सागर वाइस प्रेसिडेंट एवं श्री अजय कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ मुख्य सचिव महोदय का स्वागत किया गया। एवरी डेनिशन कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा कदम कदम पर दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। तदोपरांत मुख्य सचिव द्वारा फैक्ट्री परिसर का भ्रमण किया गया तथा फैक्ट्री में लगी नवीनतम टेक्नोलॉजी की मशीनरी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव महोदय के अतिरिक्त श्री अनिल सागर, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग, डॉक्टर अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण, श्रीमती मोनिका रानी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री रवीन्द्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी, श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, श्री केके सिंह, महा प्रबंधक परियोजना सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।
1,529 total views, 2 views today