एक्सक्लूसिव -सपा हाई कमान कहेगी तो विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार-नरेंद्र भाटी, एमएलसी
1 min read
-पूर्व मंत्री और सपा के एमएलसी नरेंद्र भाटी ने तोड़ी चुप्पी
-नोएडा खबर डॉट कॉम से बातचीत में जाहिर की राय
-दादरी या सिकंदराबाद से लड़ सकते हैं चुनाव
-गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में शुरू होगी चर्चा
-पिछले कई वर्षों से राजनीतिक रूप से सक्रियता कम थी।
नोएडा, 8 अगस्त
पश्चिमी यूपी के बड़े गुर्जर नेता मुलायम सिंह यादव के शुरुआती समय के साथी सपा के एमएलसी व पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी ने कहा है कि वे समाजवादी पार्टी नेतृत्व के कहने पर विधानसभा का चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं। फिलहाल कोरोना और स्वास्थ्य कारणों से जनता से संपर्क नहीं कर पाए हैं। उनका कहना है कि इस समय जो सोशल मीडिया पर जनता का समर्थन दिख रहा है उससे समाजवादी पार्टी की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। आने वाले समय मे स्थिति बदलेगी।
उल्लेखनीय है कि उनका एमएलसी का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त हो रहा है। अब वे वे विधानसभा चुनाव के जरिए सदन में जाना चाहते हैं। नोएडा खबर डॉट काम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी ने बताया कि समाजवादी पार्टी की स्थिति की जमीनी स्थिति की जानकारी मुझे इस लिए नहीं है कि कोरोना के कारण स्वास्थ्य में काफी समस्या आई थी इस वजह से मैं जनता से काफी समय से दूर हूं। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र भाटी सपा के कार्यकाल में मंत्री रहे थे। वैसे नरेंद्र भाटी सिकंद्राबाद से तीन बार विधायक रहे हैं। वे 1989,91 व 96 में विधायक बने। 2016 में वे सपा से एमएलसी बनकर विधान परिषद में चुने गए। समाजवादी पार्टी चुनावों में जातीय गणित के हिसाब से सीटों का आकंलन कर रही है। नरेंद्र भाटी चुनाव लडे तो वे दादरी से सपा के प्रत्याशी हो सकते हैं। इससे बीजेपी के वर्तमान विधायक तेजपाल नागर को कडी चुनौती का सामना करना पड सकता है। उनके भाई बिजेंद्र भाटी इस समय बसपा में है। वे जिला पंचायत चेयरमैन रह चुके हैं।
नोएडा खबर डॉट कॉम से विनोद शर्मा से हुई खास बातचीत )
2,247 total views, 2 views today