कांग्रेस की भाजपा गद्दी छोड़ो पैदल मार्च में शामिल होने की अपील
1 min read
नोएडा, 8 अगस्त।
नोएडा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन व अखिल भारतीय कांग्रेस के दिनेश अवाना के नेतृत्व में गैझा मार्केट,सैक्टर 93 मार्केट व सैक्टर 110 मार्केट में “भाजपा गद्दी छोड़ो विधानसभा स्तरीय पैदल मार्च” में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने के लिये अपील की।
अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना के सैक्टर 93 कार्यालय पर नोएडा शहर एससी-एसटी के अध्यक्ष बनने पर रोहित बैनीवाल जी व एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजकुमार मोनू जी ने संगठन का विस्तार करते हुए संक्षम श्रीवास्तव को जिला महासचिव व यश दुबे को सचिव के पद पर नियुक्त किया ।
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का सैक्टर 93 कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान शहर अध्यक्ष शहाबुदीन,अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना व राजकुमार भारती,पीसीसी सदस्य पंडित प्रमोद शर्मा,आमिर चौधरी राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई,जिला अध्यक्ष एनएसयूआई राजकुमार मोनू,महासचिव नरेन्द्र भाटी,सचिव रामचन्द्र गुप्ता,छात नेता गौरव अधाना,नव नियुक्त अध्यक्ष एससी-एसटी रोहित बैनिवाल,नव नियुक्त जिला महासचिव संक्षम श्रीवास्तव,जिला सचिव यश दुबे,छात्र नेता अमन चौधरी,छात्र नेता शोएब चौधरी,सुभाष,रामबाबू,मोहित अवाना,प्रिन्स भाटी,परमवीर लोहिया,योगेन्र्द भाटी,हरीश लोहिया सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।।
1,692 total views, 2 views today