नोएडा में कांग्रेस ने मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों पर जताया आक्रोश
1 min readनोएडा, 22 फरवरी।
बिशनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में देश में बढ़ती महगाई,उच्चतम बेरोज़गारी व कुशासन की विफलताओं से आम जन मानस की परेशानियों के विरोध में बुधवार को प्रेस वार्ता की गई।
कांग्रेस पार्टी द्वारा देश भर में आयोजित हो रही कांग्रेस पार्टी की प्रेस वार्ता के मद्देनज़र बुधवार को नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि देश में मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण बढ़ती महगाई, उच्चतम बेरोज़गारी और कुशासन की विफलताओं से आम जनमानस त्रस्त है।एक ज़िम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस पार्टी भाजपाईं सत्ता के मित्र पूँजीपतियों को सरकारी ख़ज़ाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरे अड़ानी महाघोटाले में हो रहे घोटालों से भी चिंतित है।इसलिय हम सरकार को उसकी ज़िम्मेदारी से भागने की इजाज़त नहीं दे सकते।
इस क्रम में 17 फरवरी 23 को ‘हम अड़ानी के है कौन’ श्रंखला में देश के 23 प्रमुख शहरों में कांग्रेस पार्टी द्वारा पत्रकार वार्ता की गई।इस पत्रकार वार्ता का उद्देश्य देश की जनता को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराना है।इस अवसर और मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,किसान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष गौतम अवाना,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,महानगर कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा,महासचिव जितेंद्र चौधरी,सचिव शाहिद सिद्दीक़ी,अवनिष तंवर,शिव कुमार,अनुज चौधरी,गौरव माथुर,विजय रतूड़ी,आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
3,698 total views, 4 views today