नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम में सेंचुरी अपार्टमेंट के नागरिकों ने मांगा सामुदायिक केंद्र
1 min readनोएडा, 23 फरवरी।
स्वच्छ सेंचुरी पहुंची नोएडा प्राधिकरण और फोनरवा टीम
नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी गण व फोनरवा टीम ने सेक्टर 100 का दौरा किया जिसमें सेक्टर 100 के निवासियों के साथ सेक्टर को और अधिक विकसित स्वच्छ बनाने हेतु संवाद किया, लोगो से सुझाव लिए । निवासियों ने बताया किं कैसे हमने अपनी सोसयटी को स्वच्छ और सुंदर बनाया है तथा भविष्य में हम सब नोएडा को स्व्च्छता में न01 बनाने का संकल्प लेते है।
आरडब्ल्यूए महासचिव पवन यादव ने बताया कि निवासियो ने कई सेक्टरो की समस्या वोडा मन्दिर के रुके रास्ते को पूरा कराने, सेक्टर में सामुदायिक केंद्र बनाया जाना, रोड के साथ नीचे हुए टाइल को उठाने, ग्रीनबेल्ट की दीवार उठाने, सेक् 47 साइड पेड़ो, झंडियो की सफाई, कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, वेंडर जोन के साथ शौचालय बनवाने, यूपीपीसीएल के ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत आ रहे करंट को ठीक कराने ल, खुली पड़ी केबिलो को अंडरग्राउंड करने, बन्द पड़े बोरबेल को वाटर हार्वेस्टिंग में तब्दील करने हेतु, गिर रंहे प्लास्टर को ठीक कराने हेतु अनुरोध किया गया।
प्राधिकरण की तरफ से उपमहाप्रबंधक ऑर पी सिंह, राजेश कुमार, श्रीपाल भाटी ने सभी समस्याओ के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा उप महाप्रबंधक राजेश कुमार, ऑर पी सिंह, श्रीपाल भाटी, वरिष्ठ प्रबंधक ए के जैन, सतेंद्र गिरी, गौरव बंसल, प्रबंधक ओपी सोनकर, सहायक प्रबंधक महेश यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक गोपाल प्रासाद, अवर अभियंता अमित गुप्ता, अमित भारद्वाज, शुभम, आषीष सेक् 105 महासचिव दीपक कुमार सेंचुरी आपर्टमेंट से कर्मजीत सिंह, ए डी जोशी, एस एस शर्मा, हरेंद्र सिंह चौहान, सौरभ यादव, आलोक यादव, दिलीप मिश्रा, सुरेंद्र गौतम, धर्मवीर यादव, मृतुन्जय पाठक, प्रशान्त कुमार, मुकेश कुमार आदि सदस्य उपस्थित हुए।
6,287 total views, 2 views today