ग्रेटर नोएडा : एसीईओ मेधा रूपम ने लॉ और उद्योग विभाग की समीक्षा की
1 min read एसीईओ ने की उद्योग व लॉ विभाग के कार्यों की समीक्षा
ग्रेटर नोएडा, 25 फरवरी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने शनिवार को उद्योग विभाग व विधि विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उद्योग विभाग की मौजूदा स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त की। मेधा रूपम ने एसीईओ अमनदीप डुली की मौजूदगी में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन और फंक्शनल इकाइयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इससे पहले विधि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न अदालतों में लंबित प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला अदालत, उपभोक्ता आयोग, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में लंबित प्रकरणों की अच्छे से पैरवी करने के निर्देश दिए।
4,313 total views, 2 views today