नई पहल और सेक्टर 26 आर डब्ल्यू ए ने शहीद शशिकांत शर्मा के जन्म दिन पर कवि सम्मेलन के जरिये किया याद
1 min readनोएडा, 27 फरवरी।
नई पहल द्वारा सेक्टर 26 RW&CS के तत्वावधान में अमर शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा जी की स्मृति में गंगोत्री भवन में एक शानदार कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा जी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कैप्टन शशिकांत शर्मा जी को श्रद्धांजलि दिया गया और उनकी स्मृतियों को याद किया गया। उक्त अवसर पर उनके माता-पिता सहित पूरे परिवार को सम्मानित किया गया। कैप्टन शशिकांत शर्मा जी के भाई नरेश शर्मा जी ने कैप्टन के जीवन पर प्रकाश डाला। उसके बाद कवि विनोद पाण्डेय के संचालन में श्री दीपक गुप्ता,कमांडो समोद सिंह ,गीता भारद्वाज एवं पीयूष मालवीय जी ने काव्य-पाठ किया l
यह एक बहुत ही उम्दा कार्यक्रम रहा. सारे कवि बहुत ही ओजस्वी थे और उन्होंने देश भक्ति की भावना श्रोताओं के मन मे भर दी। कार्यक्रम में शहीद कैप्टन श्री शशिकांत शर्मा की माता सुदेश शर्मा और पिता जे पी शर्मा , छोटे भाई डॉ नरेश उनकी धर्म पत्नी पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे। अन्य उपस्थित लोगों में श्री गोविंद शर्मा अध्यक्ष के साथ FONRWA के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा जी, श्री नरेश जैन और उनकी धर्म पत्नि, श्री ओ पी बंसल, श्री कुलदीप, श्री हरिओम गर्ग, श्री मल्होत्रा, श्री संधू, श्री खण्डेलवाल, श्री गुप्ता, श्री दुग्गल, श्रीमती सविता, श्रीमती प्रीति श्री मिश्रा, श्री रावत, श्री मिश्रा, श्री चक्रवर्ती,श्री महेश सक्सेना,एस सी मिश्रा,विनोद शर्मा ,अशोक श्रीवास्तव,फ़ोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा,डॉ पीयूष द्विवेदी,पवन यादव,गिरीश मिश्रा,लोकेश त्रिपाठी,त्रिलोक शर्मा,महेंद्र अवाना व उनकी पत्नी , टेन न्यूज़ से गजानन माली ,ओपी बंसल,मीनाक्षी त्यागी,प्रीति गांगुली,वनिता जी,जी पी गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों के अलावा अनेक सम्मानित वरिष्ठ निवासी और अन्य माननीय रेजिडेंट्स शामिल रहे। 9
कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद शर्मा औऱ श्री विनोद पांडेय जी ने किया।
18,454 total views, 2 views today