नोएडा स्टेडियम में लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट ने लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प
1 min readनोएडा, 1 मार्च।
लक्ष्मी नारायण मंदिर नोएडा द्वारा नॉएडा स्टेडियम के लॉन टेनिस ग्राउंड में रविवार को विशाल रक्त दान महोत्सव का आयोजन 26 फ़रवरी, 2023 को किया गया। इसमे 602 यूनिट रक्तदान किया। 714 लोग रक्तदान करने आये।
मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख जे एम सेठ ने बताया कि इस शिविर में भारतीय सेना की ए॰एफ़॰टी॰एस॰(AFTC) की टीम, ए आई एम एस, गुरु तेग़ बहादुर हॉस्पिटल, ज़िला अस्पताल, पी॰जी॰आई॰ फ़ॉर चाइल्ड हेल्थ नॉएडा, जिम्स ग्रेटर नोएडा व नॉएडा रोटरी ब्लड बैंक की टीम रक्त लेने के लिए आई।
शिविर को यूनिट रक्तदान करने 714 दाता आए, 112 लोगों को फिर आने के लिए कहा और 602 रक्त यूनिट प्राप्त हुए और यह इस ज़िले का ही नहीं बल्कि शायद प्रदेश के लिए ही एक बड़ी सफलता थी। दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई गर्णमान व्यक्तियों ने जिनमें प्रमुख थे, ब्रिगेडियर डा० राकेश गुप्ता, पद्मश्री रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल बी एस एफ श्री प्रकाश सिंह,श्री अशोक श्रीवास्तव. चेयरमैन नवरत्न फ़ाउंडेशनट , ट्रस्ट के चैयरमैन डा० डी॰ के॰ मोदी, आदि ने स्वयं आकर उनका उत्साहवर्धन किया।
आयोजक हृदयपूर्वक सभी दाताओं, प्रायोजकों, ब्लड बैंकों की सभी टीमों का आभार व्यक्त करते हैं। आयोजक निष्ठा से सभी स्वयंसेवकों, नकद एवं वस्तुओं के स्वरूप में दान देनेवाले दाताओं का आभार व्यक्त करते हैं।
लगभग 30 सदस्यों वाली ब्लड डोनेशन टीम ने इस कार्य का संचालन मन्दिर समिति के सदस्य और इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर व मुख्य प्रेरक ए॰के. गुप्ता के नेतृत्व में किया।
आयोजकों में मैसर्स आर॰एन॰ गुप्ता, ओ पी गोयल, जे एम सेठ, जी॰के॰ बंसल, हरीश सभरवाल, इंदर पाल खंडपुर, संजीव बांधा, अंबेश भांबरी, करण अनेजा, मनोज गोयल, मेहक सिंह, राजीव अजमानी, विद्या रावत, शैल माथुर, अभिषेक जैन, रितु सेठ, आर॰डबल्यू॰ए॰-56 के संजीव पुरी व संजय मावी,आदि ने दाताओं को नेक काम में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।
18,126 total views, 2 views today