ब्रेकिंग न्यूज़: 6 मार्च को खुल जायेगा नोएडा-लाजपतनगर के बीच महारानी बाग का नया फ्लाईओवर
1 min readनोएडा, 2 मार्च।
2 जनवरी के बाद दिल्ली से महारानी बाग की तरफ डीएनडी से जाना और आना बहुत कठिन था इस दौरान लोगों को आश्रम चौक के फ्लाईओवर बन्द होने के कारण लंबे जाम में फंसना पड़ा था। इसकी वजह यह थी कि महारानी बाग के पास एक ऐसी फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है जिससे दिल्ली और नोएडा के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा अब यह समस्या हल होने जा रही है 6 मार्च को नए फ्लाईओवर का उद्घाटन होगा इसके बाद नोएडा से लाजपत नगर एम्स जाना और आना आसान हो जाएगा। दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक 6 मार्च को दोपहर 12:00 बजे इस प्रयोग का उद्घाटन किया जाना है इसकी पुष्टि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में कर दी है।
उल्लेखनीय है कि काले खां बस अड्डे की तरफ से आने वाले वाहन या मेरठ से फरीदाबाद की तरफ जाने वाले वाहन या नोएडा से आश्रम होते हुए लाजपत नगर जाने वाले वाहन के कारण पीठ टाइम में हर दिन सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहत था ऐसे समय में लोग बारापूला फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते थे वहां भी सुबह शाम जाम की स्थिति थी 2 जनवरी से यह समस्या और बढ़ गई जब आश्रम के फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया था और सभी ट्रैफिक दोनों तरफ नीचे से गुजर रहे थे हालत ये थी कि लाजपत नगर से नोएडा आने का समय लगभग डेढ़ घंटा लगता था अब यह समस्या पूरी तरीके से हल हो जाएगी कब नोएडा से महारानी बाग लाजपत नगर आश्रम नेहरू प्लेस कालकाजी ऐम्स जाना और आना आसान हो जाएगा।
6,760 total views, 2 views today