फोनरवा ने नोएडा में सर्किल रेट बढ़ाने के विरोध में सीएम योगी को ज्ञापन भेजा
1 min read
नोएडा, 9 अगस्त।
फ़ोनरवा के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में उनकी अनुपस्थिति में श्री शाल्व राठी,सेविंग अफसर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा गया, जिसमे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से नोएडा में सम्पत्ति के सर्किल रेट बढ़ाने के जिला प्रशासन के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की गई है।
फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से शहरवासी विषम परिस्थितियों से गुजर रहे हैं । भारी वित्तीय नुकसान के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पर विशेष प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण लोग अपना घर बनाने की स्थिति में नहीं हैं।
आर्थिक क्षति के कारण रियल एस्टेट अभी भी संघर्ष कर रहा है। रियल एस्टेट क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों ने आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक संपत्ति के लिए सर्किल दरों में कटौती की है। नोएडा में सर्किल दरों की तुलना में संपत्ति के वास्तविक बाजार मूल्य से की जानी चाहिए।
महासचिव के के जैन ने बताया कि नोएडा पूरे भारत में एकमात्र संपत्ति बाजार है, जहां सर्किल दरें वास्तविक बाजार दरों से अधिक हैं। कई सेक्टरों में उनकी श्रेणियों में बदलाव किया गया है जबकि वहां पर अभी भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। नोएडा शहर में गरीब लोग अपना आशियाना बनाने का सपना भी नहीं रखते जबकि मध्यम वर्ग जो नोएडा शहर में अपना घर बनाना चाहते हैं उनका भी इस शहर में घर बनाना भी एक सपना हो जाएगा। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कृपया नोएडा शहर में सर्किल रेट ना बड़ा करके इसको और कम किया जाए जिससे आम आदमी नोएडा शहर में अपने लिए आशियाना बनाने की उम्मीद रख सकें। इससे भारत सरकार द्वारा किया गया वायदा की 2022 में सभी के पास अपना घर होगा।सर्किल रेट काम होने से यह भी वायदा पूरा होने की बहुत संभावना बनेगी।
अतः फोनरवा नोएडा निवासियों के हित में सर्किल रेट बढ़ाने का पूरजोर विरोध करता है । फोनरवा ने मुख्यमंत्री से विनम्र निवेदन किया है कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी करने की कृपा करें।
इस अवसर पर फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष,ओ पी यादव,राजीव गर्ग,जे पी उप्पल,अशोक मिश्रा, राजीव चौधरी, उमाशंकर शर्मा,प्रदीप वोहरा अशोक त्यागी,अंजना भागी,जयपाल सिंह, सुमित कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।
2,435 total views, 2 views today