नोएडा में चैलेंजर्स ग्रुप और परसारा की अनूठी पहल “स्लम कार्निवाल,” 350 बच्चे हुए शामिल
1 min read“स्लम कार्निवल” में जिले के 350 स्लम के स्टारो ने दिखाया हुनर।
नोएडा, 4 मार्च।
जिले भर के स्लम के बच्चों के लिए शनिवार को प्रसारा एवं चैलेंजर्स स्लम कार्निवल-2023 नोएडा स्थित सेक्टर-22, कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आईपीएस अलोक कुमार (आईजी, सीआईएसएफ) ने दीप प्रज्वलित करके किया। यह प्रसारा केयर फाउंडेशन और चैलेंजर ग्रुप द्वारा की गई संयुक्त पहल हैं। आईआरएस साहिल सेठ (संयुक्त आयुक्त, भारत सरकार) ने कहा है कि यह पहली बार है जब झुग्गी के बच्चों में प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल की गई और एक मंच उपलब्ध कराया गया है।
मंच का संचालन करते हुए चैलेंजर्स ग्रुप अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि आज इस कार्निवल में जिले भर से 350 बच्चों से अधिक अनदेखी प्रतिभा बाहर आई हैं संस्था अब अन्य शहरों में भी ऐसे कार्यक्रम का विस्तार करेगी। सोनू राणा ने बताया स्लम कार्निवल में बच्चों के लिए प्रतियोगिता, मनोरंजन, जागरूकता नाटक, खेल व स्वादिष्ट भोजन के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नवाब सिंह नागर (पूर्व मंत्री), अशोक श्रीवास्तव, नीलिमा, वैष्णवी, अजीत, स्नेहा, दीपक, नीतू, रजनी, राघवेंद्र, विनय, भास्कर, फिज़ा एवम गीतिका मौजूद रहें।
2,403 total views, 4 views today