जनवरी में गाजियाबाद घर से गुम हुई 28 वर्षीय युवती मार्च में नोएडा के “अपना घर” मे मिली
1 min read
-थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा महिला को परिजनों से मिलाया।
नोएडा, 4 मार्च।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा समय-समय पर विभिन्न शैल्टर होम मे आवासित बच्चो एवं महिलाओं की कांउसलिंग की जाती है। इसी क्रम में 2 मार्च 2023 को शैल्टर होम ,अपना घर आश्रम सै0-34 नोएडा में काउन्सलिंग की गई तो एक महिला उम्र 28 वर्ष, जिसको दिनांक 12 जनवरी 2023 को अपना घर आश्रम में थाना कविनगर पुलिस द्वारा कविनगर जनपद गाजियाबाद से रेस्क्यू करके लाया गया था, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिस पर ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा महिला की काउन्सलिंग की गयी तो काउन्सलिंग के दौरान बताया गया कि उसके पिता डेरी का कार्य करते है। वह कविनगर में रहते है। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा कविनगर पुलिस से महिाला के बारे में फोन पर बात हुई तो थाना कविनगर की पुलिस के सहयोग से कविनगर में जाकर आस-पास लोगो से महिला के बारे पूछताछ की गई। ए0एच0टी0यू0 टीम के अथक प्रयास से महिला के पिता से मुलाकात हो गयी तो महिला के पिता द्वारा बताया कि मेरी बेटी दिमागी रूप से काफी परेशान थी जो पहले भी घर से कई बार जा चूकी थी। जिसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है। मेरी बेटी बिना बताये दिनांक 10.01.2023 से घर से कहीं चली गई थी। हम लोगों ने उसको काफी ढूँढा लेकिन वह हमें कहीं नहीं मिली। आप लोगो ने हमें मेरी बेटी के बारे जानकारी दी हम आपके बहुत आभारी है। ए0एच0टी0यू0 की सूचना पर महिला की माता जी अपना घर आश्रम सै0-34 नोएडा पर आयी। अपना घर आश्रम के स्टाफ के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा के आदेशानुसार महिला को दिनांक 04.03.2023 को उसकी माता जी को सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है।
7,207 total views, 2 views today