गौतमबुद्धनगर: होली और शब-ए- बारात को शांतिपूर्वक मनाने को पुलिस ने चौकसी बढाई
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 6 मार्च।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आगामी होली व शब-ए-बारात के त्योहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था से संबंधित किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी के क्रम में पुलिस लाईन गौतमबुद्धनगर एवं समस्त थानों में दंगा निरोधक यंत्रों का निरीक्षण एवं साफ-सफाई कराया गया। पुलिस लाइन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात/लाइन श्री प्रवीण कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आगामी होली व शब-ए-बारात के त्योहार के दृष्टिगत गौतमबुद्धनगर के समस्त थानों एवं पुलिस लाइन में दंगा निरोधक यंत्रों का साफ-सफाई व ठीक से रख रखाव कराया गया। पुलिस लाइन में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात/लाइन श्री प्रवीण कुमार सिंह द्वारा दंगा निरोधक यंत्रों का निरीक्षण एवं पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। उनके द्वारा पुलिस बल को शांति व्यवस्था ड्यूटी, सभी प्रकार की परिस्थितियों में तैयार रहने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया, पुलिस लाइन के रिर्जव बल को दंगा निरोधक यंत्रों-एण्टी राइट गन, रबर बुलेट गन, टियर गैस गन व अन्य उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गई कि किस प्रकार वह इन उपकरणों की सहायता से स्वयं को एवं आमजन को कैसे सुरक्षित कर सकते है और भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
27,509 total views, 2 views today