नोएडा : ब्रह्मास्त्र ब्राह्मण संघ ने सेक्टर 52 में किया होली मिलन का आयोजन
1 min readनोएडा, 6 मार्च।
ब्रह्मास्त्र ब्राह्मण संघ द्वारा रविवार को
होली मिलन का रंगारंग आयोजन FM गार्डन, सेक्टर-52 पर संस्था के अध्यक्ष द्वारिकाधीश श्री बाँके बिहारी जी विराजमान के सानिध्य में गुलाल-चंदन और गीत-संगीत सहित हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ महेश शर्मा जी, अति विशिष्ठ अतिथि विधायक श्रीचंद्र शर्मा जी, पूर्व आईजी आर के चतुर्वेदी , विशिष्ठ अतिथि फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा जी, वरिष्ठ समाज सेवी श्री त्रिलोक शर्मा जी, वरिष्ठ समाज सेवी श्री नरेश शर्मा जी, उद्योगपति श्री पीयूष द्विवेदी जी, उद्योगपति श्री हर्ष राज द्विवेदी जी, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय बाली जी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती शारदा चतुर्वेदी जी, राजकीय महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य मंजू शर्मा ब्रह्मास्त्र ब्राह्मण संघ के होली मिलन समारोह में उपस्थित हुए।
डॉ महेश शर्मा ने ब्राह्मणों के मूलभूत स्वभाव, विश्व शांति और समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। अतिविशिष्ट अतिथि श्री श्रीचन्द शर्मा एमएलसी ने बताया कि ब्राह्मण सदैव ही समाज में अग्रणी रहा है और समस्त समाज के हित के कार्य करता रहा है। संस्था के संरक्षक चीफ जस्टिस(रिटा०)श्री राकेश तिवारी, श्री बी बी शर्मा(IES), श्री टी एन तिवारी(ILS) उपस्थित रहे।
ब्रह्मास्त्र ब्राह्मण संघ के महासचिव डी डी तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र पांडे, उपाध्यक्ष श्री अनुपम शर्मा, श्री पुनीत पांडे, सचिव श्री अनुभव शर्मा, श्री जितेंद्र मिश्रा, श्री महेश काशव, श्री चंद्रेश शर्मा, संगठन सचिव श्री राहुल द्विवेदी, श्री प्रतुल पांडेय, श्री अनुज त्रिपाठी, श्री अभिनव पांडेय ने उपस्थित हुए शहर के गणमान्य विप्रजनों का स्वागत किया।
HU म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा श्री सुशील द्विवेदी के निर्देशन में सभी ने शानदार गीत-संगीत का आनंद लिया।
37,479 total views, 4 views today