चैलेंजर्स ग्रुप ने मनाया बच्चों के साथ होली मिलन
1 min read
नोएडा, 7 मार्च।
चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा केंद्र के बच्चों ने मंगलवार को होली मनाई। आर्थिक रूप से कमजोर नन्हें बच्चों के लिए शहर में नोएडा स्थित सेक्टर- 22 व 107 चैलेंजर्स की पाठशाला में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। सेक्टर 107 पाठशाला संचालिका वैष्णवी ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में ऐसे त्यौहार मनाने से दुगनी ख़ुशी मिलती हैं वहीं सेक्टर 22 पाठशाला संचालिका नीतू ने बताया कि बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में बच्चों का मुँह मीठा कराकर, नाच गाने के साथ होली मिलन संपन्न हुआ। इस मौके पर चैलेंजर्स ग्रुप अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, गीतिका, संगीता, सलोनी, चांदनी, नीरज, अर्जुन, सौरभ आदि मौजूद रहे।
38,009 total views, 2 views today