अरुण विहार आर डब्ल्यू ए ने होली मिलन के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया शानदार कार्यक्रम
1 min read
नोएडा, 7 मार्च।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे सोमवार को अरुण विहार आर डव्लूय ए नोएडा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम मे सुविख्यात अभिव्यक्ति कल्चरल फोरम द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित शक्ति स्वरूपा नृत्य नाटिका द्वारा नारी के विभिन्न रुपों को बहुत ही मनमोहक शैली मे प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम के अन्तिम भाग मे कलाकारों ने होली की बहुत ही लुभावनी छटा बिखेर दी और सभागार मे उपस्थित अपार जनसमूह को मन्त्र मुग्ध कर दिया । इस नृत्यनाटिका की रचना और निर्देशन रंगमंच की सुपरिचित शख्सियत, श्रीमति आभा अत्रे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे नोएडा अथोरिटी व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के अतिरिक्त नोएडा के गणमान्य व्यक्तियों एवं 400 से अधिक श्रोताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन, अरुण विहार डब्ल्यू ए की कर्मठ वाइस चेयरपर्सन, श्रीमती अनीता अरोड़ा ने किया । आर डव्लूय ए के चैयरमैन, बिर्गडेेयर अशोक हक ने उपस्थित श्रोताओं का धन्यवाद करते हुए अरुण विहार की नारी शक्ती का सामाजिक कार्यक्रमों मे भरपूर योगदान के लिए आभार प्रकट किया । उन्होंने टैन न्यूज चैनल को समस्त कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट करने के लिए धन्यवाद दिया ।
56,536 total views, 2 views today