पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने होली और शब ए बारात के दौरान सुरक्षा पर निरीक्षण किया
1 min readगौतमबुद्धनगर, 7 मार्च।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत होलिका दहन के पर्व, शब-ए-बारात व होली रंगोत्सव के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुये सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था को लेकर थाना/थाना क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत मंगलवार को होलिका दहन के पर्व,शब-ए-बारात व आगामी होली रंगोत्सव के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री रवि शंकर छवि, पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्री रामबदन सिंह के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुये सुरक्षा/शान्ति व्यवस्था को लेकर थाना/थाना क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार कमिश्नरेट के सभी जोन के डीसीपी एवं एडीसीपी/एसीपी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के साथ भ्रमणशील रहते हुये होलिका दहन स्थालों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगाये गये पुलिस बल को सर्तकता के साथ ड्यूटी करने के लिये निर्देशित गया एवं होलिका दहन स्थलों पर दहन कार्यक्रम के पूर्ण होने तक तैनात पुलिस बल के द्वारा सर्तकता से ड्यूटी की जाये। बाजारों, भीडभाड वाले स्थानों, मेट्रों स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल को तैनात करते हुये तथा अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से अन्य राज्य व जनपदो से लगे बार्डरों पर बैरीकेटिंग लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही साथ सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्माे से अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया जिसके सम्बन्ध सोशल मीडिया के उपयोग के सम्बन्ध में पूर्व में भी एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। पुलिस अधिकारियों द्वारा पूर्व में ही अपने अपने क्षेत्रों में ग्राम वासियों व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर पर्वो को शान्ति/सौहार्द्र के साथ मनाये जाने के अपील की जा चुकी है।
इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा पर्वों के द्रष्टिगत किए गए प्रबन्धों की समीक्षा एवं सुगम, सुचारु व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने, पीआरवी वाहनों के समुचित व्यवस्थापन व पर्वों को सकुशल सम्पन्न करने हेतु अपने कार्यालय में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय, समस्त निरीक्षक यातायात एवं प्रभारी यूपी 112 गौतमबुद्धनगर के साथ गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं पूर्व में जारी की गई यातायात एडवाईजरी के प्रति जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया गया जिससे यातायात को सुगम व यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पडे।
6,602 total views, 2 views today