यूपी में एनसीईआरटी सिलेबस लागू करने को मंजूरी, अयोध्या पर फोकस बढ़ाया, बनेगा खेल प्राधिकरण
1 min read
लखनऊ
यूपी में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में शुक्रवार 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमे अयोध्या का चहुमुखी विकास, एन सी ई आर टी सिलेबस लागू करना और यूपी में खेल विकास प्राधिकरण के गठन के साथ ही यूपी में ओबीसी कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दी गई है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कुल 22 प्रस्ताव मंजूर किये गए हैं। इनमे सबसे अहम पूरे प्रदेश के स्कूलों में NCERT के स्लेबस को लागू करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। यूपी में खेल विकास प्राधिकरण की स्थापना होगी। परिवहन विभाग में स्क्रैप पॉलिसी को मंजूरी दी गई।
अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग 4 लेन होगा। पर्यटन नीति को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली। पर्यटन और औद्योगिक विकास के प्रस्ताव भी पास किये गए हैं। उत्तर प्रदेश में चार निजी विश्वविद्यालयों को अनुमति दी गई। इनमे वरुण अर्जुन विवि शाहजहांपुर, टीएस मिश्रा विवि लखनऊ, फारुख हुसैन विवि आगरा व विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौर शामिल हैं।
अयोध्या में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए कई प्रस्ताव पास हुये, अयोध्या में 65 करोड़ से दो नये मार्ग बनेंगे। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण और विस्तार होगा। इसके लिए 200 करोड़ रूपये पास किये गये। अयोध्या के लिए कुल 465 करोड रुपए पास किए गए। इसके तहत तीन प्रस्ताव पास किए गए जिसमें 3 मार्गों का चौड़ीकरण और विस्तार होगा
गृह विभाग का प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट नियंत्रण धारा 1970 में आंशिक संशोधन प्रस्ताव पास, डीएम और कमिश्नर के साथ ही एडीएम और ज्वाइंट सीपी व एडीशनल सीपी को भी गुंडा एक्ट लगाने का अधिकार
उत्तर प्रदेश खेल नीति 2023 को स्वीकृति दी गई। गांव स्तर पर ओपन जिम सहित खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
अयोध्या पर फोकस बढ़ाया
अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग स्थित कुंड व धार्मिक स्थलों में चल रहे कार्यों को तेज करने के लिए निर्धारण नीति का प्रस्ताव पास किया गया। आयुष्मान कार्ड डिजिटल मिशन को उत्तर प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया।
यूपी कैबिनेट ने दी ओबीसी कमीशन की रिपोर्ट को मंजूरी
यूपी कैबिनेट की बैठक में रखी गई OBC कमिशन की रिपोर्ट, कैबिनेट ने दी मंजूरी, आगे की प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा: ओबीसी आरक्षण के साथ में जल्द ही निकाय चुनाव संपन्न होंगे
5,723 total views, 2 views today