नोएडा की होनहार बेटी उत्कर्षिणी वशिष्ठ ने गंगूबाई काठियावाड़ी फ़िल्म की बेस्ट स्क्रीन प्ले और बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर का IIFA अवार्ड्स 2023 जीता
1 min readमुम्बई/ दिल्ली, 10 मार्च।
नोएडा की होनहार बेटी उत्कर्षिनी वशिष्ठ ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर का आईफा अवार्ड 2023 जीता है। उत्कर्षिणी वशिष्ठ का नोएडा के समरविले स्कूल और सेक्टर-12 स्थित कलरिया बाबा सिद्ध पीठ से गहरा नाता रहा है।
उत्कर्षिणी वशिष्ठ की मां नीलम भागी ने noidakhabar.com से बातचीत करते हुए जानकारी दी की उसका जन्म कपूरथला में हुआ। उसने पढ़ाई मेरठ और नोएडा में की। उत्कर्षिनी ने कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की पढ़ाई नोएडा के सेक्टर 22 स्थित समरविले स्कूल में पूरी की थी। उसके बाद 12वीं में भी वह दिल्ली के समरविले स्कूल में पढ़ने गई। इंजीनियरिंग करने आगरा गई। उत्कर्षिणी के परिवार की सेक्टर-12 स्थित कलरिया बाबा सिद्ध पीठ में गहरी आस्था है। बचपन से ही उत्कर्षिनी का परिवार कलरिया बाबा सिद्ध पीठ पर अपने किसी भी इच्छा को पूरी करने के लिए मनौती मांगने जाता रहा है। उत्कर्षिनी वशिष्ठ ने विदेश में एमबीए करने के बाद दुबई में ज़ी टीवी ज्वाइन किया और सारेगामा इंटरनेशनल कार्यक्रम को संचालित किया ।
उसके बाद वह फिल्म से जुड़े और कोर्स करने के लिए न्यूयॉर्क अमेरिका गई। नीलम भागी ने बताया कि उत्कर्षिणी की संजय लीला भंसाली से मुलाकात तब हुई जब वह ऐडफेक्टर के सेट पर जज बन कर आए थे और उस समय उत्कर्षिनी उस कार्यक्रम का हिस्सा थी तब संजय लीला भंसाली ने उत्कर्षिनी से कार्यक्रम के बाद मिलने को कहा और इसके बाद वह तब से संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन के साथ जुड़ी हुई है। उत्कर्षिणी ने गोलियों की रासलीला रामलीला, सर्वजीत और गंगूबाई काठियावाड़ी फ़िल्म की कहानी और संवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शुक्रवार को जब आईफा अवार्ड 2023 के नामों की घोषणा हुई उत्कर्षिणी की मां नीलम भागी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने अपनी बेटी को होनहार प्रतिभाशाली बताते हुए कहा कि वह बचपन से ही लगन शील मेधावी और कार्य के प्रति समर्पित रही है उन्हें एक जानकारी और दी कि गंगूबाई काठियावाड़ी की फिल्म के निर्माण के दौरान मुख्य अभिनेत्री आलिया भट्ट को कोरोना हो गया था इस वजह से फिल्म का निर्माण कुछ दिन तक रुका रहा।
(नोएडा खबर डॉट कॉम के लिए विनोद शर्मा की खास रिपोर्ट)
9,846 total views, 4 views today