नोएडा: नाराज होकर घर से निकली तीन नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने 4 घण्टे के अंदर खजूरी खास से ढूंढ निकाला, परिजन आंसू नही रोक पाए
1 min readनोएडा, 12 मार्च।
थाना सेक्टर-20 पुलिस नोएडा से नाराज होकर गुम हुई तीन नाबालिग बच्चियों को सूचना मिलने के 4 घण्टे के अंदर तत्परता से कार्यवाही कर तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू थे।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 11 मार्च 2023 को पीड़ित द्वारा थाना सेक्टर-20 पर अपनी दो छोटी बहनों उम्र क्रमशः 8 वर्ष एवं 14 वर्ष तथा एक अन्य पडोस की बच्ची उम्र 14 वर्ष के घर से नाराज होकर बिना बताये कहीं चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चियों की तलाश हेतु पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए गुमशुदा तीनों बच्चियों को मात्र 04 घन्टे के अन्दर दिल्ली, खजूरी खास क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। तीनों बच्चियों को समझा-बुझाकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चियों के परिजनों द्वारा अपनी बच्चियों को सकुशल वापस पाकर गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
5,424 total views, 2 views today