यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू, आप ने 633 नगर निकाय प्रभारी घोषित किए
1 min readनोएडा, 12 मार्च।
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने यू पी के 633 नगर निकायों में प्रभारी घोषित किए हैं। प्रदेश कार्यालय लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान संजय सिंह ने कहा हाउस टैक्स हाफ़,वाटर टैक्स माफ़ के मुख्य मुद्दे के साथ आम आदमी पार्टी सभी सीटो पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा निकाय क्षेत्र 15 में दिनों तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा नगर पंचायत के वार्ड में 100, नगर पालिका में 500 ,नगर निगम में 1000 सदस्य बनाये जायेंगे सभी निकायों में नगर व वार्ड कमेटियों का गठन किया जायेगा।
आप गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया जिला के चार निकाय क्षेत्रों में प्रभारी घोषित किए है दादरी नगर पालिका का प्रभारी दीपक सिंह राजपूत को बनाया जेवर नगर पंचायत प्रभारी जयनारायण कौशिक जँहागीरपुर नगर पंचायत प्रभारी चौधरी सत्यवीर मास्टर और दनकौर नगर पंचायत का प्रभारी उदयवीर मलिक को बनाया गया प्रभारियों के नेतृत्व में नगर कमेटियों का गठन और सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
5,463 total views, 2 views today