नोएडा आपके द्वार में इलाबाँस गांव पहुंचे प्राधिकरण अफसर, ग्रामीणों ने 9 नई मांगे बताई
1 min readनोएडा, 10 अगस्त।
हर मंगलवार और गुरुवार को होने वाले ‘नोएडा आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी के नेतृत्व में अलग-अलग विभागों की टीम ने इलाबांस गांव का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक( सिविल/जल/उद्यान), खण्ड के वरिष्ठ प्रबन्धक(विद्युत/याँत्रिक), उप निदेशक (उद्यान), परियोजना अभियन्ता (जनस्वास्थ्य) के साथ गांववासी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल सिविल और बिजली से सम्बन्धित कुल 5.59 करोड़ रूपए के 7 काम कराएं गये हैं, इस समय 7 लाख रूपए का 1 कार्य चल रहा है तथा 1.43 करोड़ रूपए के 2 कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने आगे बताया कि प्राधिकरण ने अब तक गांव इलाबांस मे कुल 482 एल.ई.डी लाईटें लगाईं है, जिसपर गांववासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर कहा कि पानी/सीवर की लाइन गांव की कुछ गलियों में अभी तक नहीं डाली गयी है, उन गलियों में सीवर लाइन डाली जाए। कुल 9 नई मांग गांववासियों की ओर से प्राधिकरण के अधिकारीयों के सामने रखीं। जिसमें जल/सीवर से संबंधित 2, सिविल से संबंधित 2, उद्यान की 1, विद्युत/याँत्रिक की 1, भूलेख/नियोजन की 3 मांग शामिल थी। ये मांग गलियों में सीवर लाइन ना होना, बारात घर का प्रांगण पक्का कराना, गांव के लिए कब्रिस्तान बनवाना,गांव के कुछ किसानों को अभी तक 5% व 10% आबादी के प्लॉट नहीं मिले हैं, ना ही इनके एवज में मुआवजा मिला है। उनको प्लॉट दिए जाने की भी मांगे गांव वासियों की ओर से प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने रखी गई। अधिकारियों ने गांववासियों को आश्वासन दिया और ग्राम वासियों के द्वारा की गई विभिन्न मांग जैसे स्ट्रीट लाइट का अनुरक्षण आदि, उसी समय संबंधित स्टाफ को लगाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया, बाकी सभी प्राप्त मांगों के जल्दी से जल्दी निस्तारण कराए जाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, और की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। (नोएडा खबर डॉट कॉम )
1,257 total views, 2 views today