भारत सरकार और यूनेस्को ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को किया “वर्ल्ड वाटर अवार्ड” से सम्मानित
1 min readनई दिल्ली, 16 मार्च।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में विगत छः वर्षो में अभूतपूर्व विकास हुआ है। ईमानदार सोच वाली सरकार के मुखिया के रूप में माननीय मुख्यमंत्री जी का विजन व्यापक और प्रगतिशील है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से नौएडा प्राधिकरण को भारत सरकार एवं यूनिस्को द्वारा संयुक्त रूप से समर्थित WORLD WATER AWARD हेतु Category “Promising initiative in the water reuse sector” Water warriors में Water Digest Water Award 2022-23 हेतु विजेता चयनित किया गया। गुरुवार 16 मार्च 2023 को इस पुरस्कार को प्रदान करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री माननीय श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की गरिमामय उपस्थिति रही। चयनित श्रेणी में इस पुरस्कार को ग्रहण करने हेतु श्रीमती रितु माहेश्वरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा एवं श्री आर० पी० सिंह, उप महाप्रबन्धक (जल), अपनी जल टीम के साथ उपस्थित रही । माननीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत महोदय द्वारा पुरस्कार श्रीमती रितु माहेश्वरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन Water Digest Water Award टीम द्वारा जे० पी० होटल बसंत कॉन्टिनेंटल नई दिल्ली में किया गया । इस Category में प्राप्त किये गये पुरस्कार की विशिष्टियाँ निम्नवत है –
1. वर्तमान में नौएडा में चार सीवर डिस्ट्रैवर के द्वारा कुल 8 नग STP का निर्माण किया गया है, जिसके अन्तर्गत सभी प्लांटो की कुल क्षमता 411 MLD है।
2. इन सभी प्लांटो से कुल 240 MLD का treated water की उपलब्धता वर्तमान में है।
3. वर्तमान में कुल प्राप्त हो रहे 240 MLD शोधित जल की कुल मात्रा में से लगभग 42-45 MLD मात्रा का उपयोग भू-जल स्तर सुधार के दृष्टिगत सिंचाई हेतु हरित पट्टी पार्क, गोल्फ कोर्स, वैटलैण्ड, निर्माण गतिविधियों, अग्निशमन एवं सड़क छिड़काव इत्यादि हेतु उपयोग वर्तमान में किया जा रहा है।
4. इस सभी STP से प्राप्त होने वाले शोधित जल का उपयोग और अधिक मात्रा में करने हेतु प्राधिकरण प्रतिबद्ध है। दिसम्बर 2023 तक प्राधिकरण द्वारा 100 MLD शोधित जल को सिंचाई हेतु उपयोग करने का लक्ष्य प्रस्तावित है।
36,036 total views, 4 views today