गौतमबुद्धनगर में जाली नोट और प्रिंटर के साथ एक जालसाज गिरफ्तार
1 min readगौतमबुद्धनगर, 17 मार्च।
थाना बादलपुर पुलिस ने जाली नोट छापने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कुल 38,220/- रूपये (200, 100, 50 व 20 रुपये के जाली नोट) के जाली नोट बरामद किये गए हैं। पुलिस जाली नोट से जुड़े किसी अन्य की भी तलाश कर रही है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 16 मार्च 2023 को थाना बादलपुर पुलिस ने जाली नोट छापने वाले एक अभियुक्त अब्दुल रकीब पुत्र नेक मोहम्मद निवासी ग्राम असनगर थाना कांति जिला मुजफ्फरपुर बिहार हालपता जी-156 सुनील डेढा का मकान जी ब्लक गाजीपुर दिल्ली को साई होटल के पास जीटी रोड छपरौला से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 38,220/- रू0 के जाली नोट तथा एक प्रिन्टर बरामद किया गया है।
बरामदगी का विवरण-
1- अभियुक्त के कब्जे से 200/-रू0 के 55 नोट जिनके नम्बर 9FR678643 के 29 नोट व नम्बर 5AK526682 के 26 नोट (कुल 11000/-रु0)
2- 100/-रु0 के कुल 250 नोट जिनके नम्बर 9AA180578 के 130 नोट व नम्बर 4AC313243 के 120 नोट (कुल 25000/- रु0)
3- 50/-रू0 के कुल 02 नोट जिनके नम्बर 3PP137925 व 1PT547035 (कुल 100/-रू0)
4- 20/-रू0 के कुल 106 नोट जिनके नम्बर 41R654212 का 01 नोट व नम्बर 88B727972 के 02 नोट व नम्बर 25C686348 के कुल 32 नोट व नम्बर 57E537237 के कुल 36 नोट, नम्बर 45H371083 के कुल 35 नोट (कुल 2120/-रू0)
5- कुल 38,220/- रू0 के जाली नोट बरामद ।
6- एक प्रिन्टर (HP) कम्पनी का बरामद ।
2,115 total views, 2 views today