गौतमबुद्धनगर जिले में 26 अगस्त को भिखारी और निराश्रितों के लिए लगेगा टीकाकरण कैम्प
1 min read-विकास भवन के ऑडिटोरियम में लगेगा कैम्प
गौतम बुद्ध नगर 10 अगस्त।
शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. के निर्देशों के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर शैलेंद्र बहादुर सिंह ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भिखारियों/निराश्रित एवं इधर उधर घूमने वाले व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाना है, जिसके लिए चिकित्सा विभाग के सहयोग से 26 अगस्त 2021 को विकास भवन प्रांगण में स्थित ऑडिटोरियम में उपरोक्त व्यक्तियों/नागरिकों को टीका लगाने के उद्देश्य से टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने सर्वसाधारण का आह्वान किया है कि उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा भिखारियों/निराश्रित एवं इधर उधर घूमने वाले व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए प्रेरित करके विकास भवन के कक्ष संख्या 118 में पंजीकरण कराने के लिए भेजें, ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों का आयोजित होने वाले कैंप में टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने के इच्छुक व्यक्ति जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के सहायक सारांश श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 8860 517148 से संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
1,385 total views, 2 views today