नोएडा में 26 मार्च को अनूठा आयोजन, मंच पर होंगी महिला कवयित्री , नौ मातृशक्ति का होगा सम्मान
1 min read
नोएडा, 18 मार्च।
सांस्कृतिक चेतना को समर्पित संस्था “नई पहल” हर माह की तरह इस माह भी 26 मार्च को कविताओं से सजी एक शाम लेकर आ रही है। इस बार नई पहल को साथ मिला है शहर की अग्रणी संस्था “नारी प्रगति सोशल फ़ाउंडेशन” का तो निश्चित ही आधी आबादी को समर्पित यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है। इसमे मंच पर सभी महिला कवयित्री होंगी। इसके साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से नोएडा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नौ मात्रशक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगी।
26 मार्च,2023, शाम 5:30 पर महामाया बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर -44 के प्रांगण में मातृशक्ति सम्मान एवं कवयित्री सम्मेलन में आप सपरिवार पधारें और समाज और संस्कृति के प्रति अपना अनुराग प्रकट कर हमारा मनोबल बढ़ाएँ । आयोजन में शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान हेतु योगदान देने वाली मातृशक्तियों का सम्मान भी किया जाएगाl
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नई पहल संस्था और नारी प्रगति सोशल फ़ाउंडेशन अपनी ओर से हर सम्भव प्रयास कर रही है और निश्चित ही आपकी उपस्थिति इस आयोजन में चार चाँद लगा देगी l आपको व्यक्तिगत निमंत्रण है ,आप आएँ ,मातृशक्ति को समर्पित इस कार्यक्रम में आप आएँगे तो हमारा उत्साह बढ़ेगा और कार्यक्रम यादगार तो होना ही है।
धन्यवाद
नई पहल परिवार एवं नारी प्रगति सोशल फ़ाउंडेशन
6,773 total views, 4 views today