नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया उद्यान और जनस्वास्थ्य के 32 साइट स्टोर का लोकार्पण
1 min readनोएडा, 10 अगस्त।
नोएडा प्राधिकरण के उद्यान एवं जनस्वास्थ्य विभाग के नवनिर्मित 32 साइट स्टोर मय शौचालय का लोकार्पण सेक्टर-8 उधान नर्सरी में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा नोएडा के कर कमलों द्वारा। मंगलवार को संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के उद्यान विभाग एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बारिश के मौसम में धूप में सुबह के समय उपस्थिति दर्ज होने के समय एवं दोपहर के भोजन करने हेतु कोई भी स्थान उपलब्ध नहीं था काफी महिला कर्मचारी भी इन विभागों में कार्य कर रही है लेकिन शौचालय भी उपलब्ध ना होने के कारण उनको भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इसी के मद्देनजर नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन ने प्राधिकरण अधिकारियों के सामने इस मांग को बेहद मजबूती के साथ रखा और और उसी का परिणाम है कि आज नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में स्थित साईट स्टोर निर्माण करते हुए कर्मचारियों को प्रदान कर दिए गए हैं एसोसिएशन पदाधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों की तरफ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि आपकी एसोसिएशन द्वारा हमारे समक्ष आपके हित के मुद्दों को बहुत ही मजबूती से उठाया जाता है और हमारा भी पूरा सहयोग आप सभी कर्मचारियों को हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा, उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए और अधिक लग्न एवं मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया नवनिर्मित साईट स्टोर एवं शौचालय के लिए एसोसिएशन को बधाई भी दी
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह,वरिष्ठ प्रबंधक वी के रावल, उप निदेशक उद्यान महेंद्र प्रकाश, महासचिव महेश चंद, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, वीरपाल सचिव प्रमोद यादव, बिजेंद्र लोहिया, कोषाध्यक्ष थान सिंह, राजेंद्र सिंह,गौरव बंसल, नथोली सिंह, कंवरपाल सिंह, कुसुम पाल सिंह, गोपाल शर्मा, जगपाल सिंह, धर्मपाल भाटी, राकेश भाटी, गोपाल शर्मा,अरुण झा, श्रवण चौहान, सुभाष,तरूण तिवारी नंदलाल आदि सहित काफी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे ।
2,347 total views, 2 views today