गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेलफ़ेयर सोसाइटी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगाया बुक फेयर
1 min readनोएडा, 20 मार्च।
गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जीपीडब्ल्यूएस) द्वारा आयोजित बुक्स एक्सचेंज फेयर 23 का द्वितीय चरण भी फोनरवा एवं तमन्ना ज्वैलर्स के सहयोग से नोएडा के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट दो स्थानों पर पूर्ण किया जिसमें काफी अभिभावकों ने अपने बच्चों की पुस्तकों का आदान-प्रदान किया गया।
जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर के उत्साहित अभिभावकों ने दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में भाग लिया । ग्रेटर नोएडा, दादरी एवं जेवर क्षेत्र के अभिभावकों के फोन हमारे पदाधिकारियों के पास आये हैं शीघ्र ही इन स्थानों पर नई टीम बनाकर अगले सत्र में प्रारंभ करने का प्रयास करेंगे।
नोएडा टीम का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने किया जिसमें गीता विद्यार्थी, धर्मेंद्र नंदा, मधु सिंह, अमित ऋषि, जोगेंद्र चौहान वरुण, लोकनाथ आदि ने सहयोग दिया जबकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उपाध्यक्ष योगेश भागौर के नेतृत्व में अनीता प्रजापति, अचल, सचिन, बितुल आदि ने भरपूर सहयोग किया।
जीपीडब्ल्यूएस के पदाधिकारियों ने सहयोग के लिए फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा व के के जैन तथा फोनरवा टीम एवं तमन्ना ज्वेलर्स तथा किड्जी गौड़ सिटी 1 का हार्दिक आभार प्रकट किया।
640 total views, 2 views today