नोएडा प्राधिकरण ने बनाई बिल्डर प्रोजेक्ट की जन्मकुंडली, हर जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध
1 min read
नोएडा, 20 मार्च।
अगर आपने नोएडा में कोई फ्लैट खरीदा है या खरीदने जा रहे हो एक बार नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट जरूर देखें डब्लू डब्लू डब्लू नोएडा अथॉरिटी ऑनलाइन पर जाकर किसी भी बिल्डर के प्रोजेक्ट की डिटेल देख सकते हैं । प्राधिकरण ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी जनता के साथ शेयर कर दी है
नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की जनहित में ई-गवर्नेन्स, पारदर्शिता को बढ़ावा देने एवं नौएडा के ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्टस के संबंध में जनसामान्य को जागरूक करने के उददेश्य से ग्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्टस का सम्पूर्ण विवरण जैसे प्रोजेक्टवार ओ. सी. / सी.सी., टॉवर, प्रोजेक्टवार देयताएं, उप पटटा प्रलेख की अद्यतन स्थिति, कुल स्वीकृत फ्लैटस आदि को प्राधिकरण आधिकारिक वेबसाईट www.noidaauthorityonline.in ‘Group Housing Builder Projects Information’ के शीर्षक से प्रदर्शित (Live) कर दिया गया है।
जनसामान्य अपनी आवश्यकतानुसार उपरोक्त ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के विवरण का क्रय-विक्रय हेतु उपयोग कर सकते हैं।
6,067 total views, 2 views today