नोएडा अब अर्जित और अधिसूचित जमीन से अवैध कब्जे हटाएगी, निवेशकों के लिए लैंड बैंक होगा तैयार
1 min readनोएडा, 20 मार्च।
नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण के भूलेख विभाग की लैण्ड बैंक उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रगति रिपोर्ट व अन्य विभागीय स्तर पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक की, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारीगण, विशेष कार्याधिकारी (भूलेख) व डिप्टी कलेक्टर (भूलेख) उपस्थित रहे। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
1. भूलेख विभाग की ओर से पर्याप्त लैण्ड बैंक हेतु भूमि क्रय किये जाने की कार्यवाही पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा शासन द्वारा घोषित लैण्ड बैंक लक्ष्य के अनुसार तीव्रता से ग्रामों में कैम्पों का आयोजन कर नौएडा के पक्ष में आपसी समझौते से भूमि विक्रय करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किये जाने के निर्देश दिये गये ।
2. नौएडा की ओर से जिला स्तर पर प्रेषित अर्जन / पुर्नग्रहण प्रस्ताव के संबंध में शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर के साथ एक सप्ताह के अंदर बैठक आहूत कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।
3. समीक्षा बैठक में किसानों के लम्बित 5% आबादी भूखण्ड / समतुल्य धनराशि व आबादी विनियमितीकरण के समस्त लम्बित प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार यथोचित कार्यवाही करते हुए, समस्त प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह में प्रत्येक दशा में निस्तारित किया जाये ।
4. किसानों द्वारा ग्राम-गढी चौखण्डी व सोरखा जाहिदाबाद में विकास कार्य कराये जाने जाने संबंधी की जा रही माँग के क्रम में अद्यतन सूची बनाते हुए दो दिवस के अंदर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये ।
5. नौएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा नौएडा की कब्जा प्राप्त एवं प्रतिकर वितरित अर्जित / अधिसूचित भूमियों पर किये गये / जा रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही अमल में लाते हुए, ध्वस्तीकरण / सीलिंग की कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ अवैध अतिक्रमणकताओ को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के निर्देश दिये गये।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा उक्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में यथाशीघ्र अभियान के रूप में टाईमलाईन बनाकर कार्यवाही किये जाने हेतु संर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया है।
9,268 total views, 4 views today