नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : स्पेक्ट्रम मॉल में बिना लाइसेंस रेस्टॉरेंट में बेची जा रही थी शराब, 5 गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 21 मार्च।

थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रेस्टोरेंट मे अनाधिकृत तरीके से अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के कब्जे से 47 बोतल अलग-अलग ब्राण्ड की बीयर, 7 बोतल अलग-अलग ब्राण्ड की देशी/विदेशी अंग्रेजी शराब व अलग-अलग ब्राण्ड की विदेशी शराब की खाली 10 बोतल बरामद की गई है।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 20/21 मार्च 2023 की रात्रि में थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने स्पैक्ट्रम मॉल सेक्टर-75 नोएडा मे चक्रव्यूह रेस्टोरेंट मे अनाधिकृत तरीके से अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले 5 अभियुक्त/रेस्टोरेंट कर्मचारी 1.अरुज सिंह संधु पुत्र नरेन्द्र पाल सिंह निवासी कविनगर, थाना कविनगर, गाजियाबाद 2.जगदीश पुत्र पानसिंह निवासी ग्राम पंच्चीसी, थाना सोमेश्वर, जिला अल्मोडा वर्तमान पता ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा 3.विकास पुत्र बाबू राम निवासी गली नं0-08, रुप विहार, दिल्ली वर्तमान पता ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा 4.पिन्टू कुमार झा पुत्र देवचन्द्र झा मूल निवासी ग्राम भेजा, थाना भेजा, जिला मधुबनी, बिहार वर्तमान पता ग्राम सदरपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा 5.दिनेश चन्द पुत्र नन्द किशोर मूल निवासी ग्राम बनकुटा, थाना भतरौच खाँन, जिला अल्मोडा उत्तराखण्ड वर्तमान पता ग्राम बरौला, थाना सेक्टर-49, नोएडा को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे/रेस्टोरेंट में स्थित बार काउंटर के स्थान की तलाशी के दौरान 47 बोतल अलग-अलग ब्राण्ड की बीयर, 07 बोतल अलग-अलग ब्राण्ड की देशी/विदेशी अंग्रेजी शराब व अलग-अलग ब्राण्ड की विदेशी शराब की खाली 10 बोतल बरामद हुई है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-113 पर मु0अ0सं0 99/2023 धारा 60/60(3) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

 9,075 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.