रेलवे की टॉयलेट की छत में गांजा छिपाकर उड़ीसा से गौतमबुद्ध नगर लेकर आते थे, 25 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार
1 min readगौतमबुद्ध नगर, 24 मार्च।
थाना दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 04 लाख रूपये) बरामद की है। ये उड़ीसा से गांजा रेलवे के टॉयलेट की छत में छिपाकर लाते थे।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 24 मार्च 2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त 1.लाल सिंह पुत्र परमात्मा निवासी ग्राम उजियारदास कोटला, थाना कोपा, जिला छपरा, बिहार 2.जयसिंह उर्फ गोलू पुत्र दुर्बली कुमार निवासी ग्राम सिसवारे, थाना मार्टिनगंज, जिला जौनपुर को दादरी रेलवे स्टेशन से रेलवे फ्लाई ओवर वाली रोड पर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 04 लाख रूपये) बरामद किया गया है।
रेल के टॉयलेट की छत में छिपकर लाते थे
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग उड़िसा से गांजे को सस्ते दामो पर खरीदते है और ट्रेन की टायलेट की छत मे गांजे को छिपाकर तस्करी करते है। हम लोग मौका देखकर गाजियाबाद से पहले ही गांजे को निकालकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सावधानी पूर्वक उतरकर वहां से दादरी लोकल ट्रेन मे बैठकर रेलवे स्टेशन पर उतर जाते है और गाजां को अलग-अलग जगह पर महंगे दामो मे बेचकर लाभ कमाते है और फिर से गांजा लेने के लिए उड़िसा मे चले जाते है।
अभियुक्तों का विवरण
1.लाल सिंह पुत्र परमात्मा निवासी ग्राम उजियारदास कोटला, थाना कोपा, जिला छपरा, बिहार।
2.जयसिंह उर्फ गोलू पुत्र दुर्बली कुमार निवासी ग्राम सिसवारे, थाना मार्टिनगंज, जिला जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः
अभियुक्त लाल सिंह
1.मु0अ0सं0 0143/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 942/2018 धारा 25 आयुध अधि0 थाना मोदीनगर, गाजियाबाद।
3.मु0अ0सं0 944/2018 धारा 414/482 भादवि थाना मोदीनगर, गाजियाबाद।
4.मु0अ0सं0 1245/2019 धारा 379/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।
5.मु0अ0सं0 1391/2019 धारा 394/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।
6.मु0अ0सं0 1467/2019 धारा 392/411 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।
7.मु0अ0सं0 1468/2019 धारा 307/482 भादवि थाना इन्द्रापुरम, गाजियाबाद।
3,508 total views, 4 views today