सांसद डॉ महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर ने की मांग,एनटीपीसी दादरी के केंद्रीय विद्यालय को चालू रखा जाए
1 min readनई दिल्ली/नोएडा, 24 मार्च।
गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा के नेतृत्व में दादरी के विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर, श्री विचित्र तोमर, जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज सिसोदिया, श्री नरेंद्र प्रधान, श्री भीष्म प्रधान व श्री रिंकू प्रधान ने माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी के दिल्ली स्थित आवास पर भेंट की तथा केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी दादरी के सुचारू रूप से कार्य करते रहने को लेकर मा. मंत्री जी को एक पत्र सौपा तथा विस्तृत चर्चा हुई।
सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में स्थित केन्द्रीय विद्यालय एन.टी.पी.सी के बंद होेने की बात सामने आयी थी। केन्द्रीय विद्यालय एन.टी.पी.सी वर्ष 1989-90 से स्थापित है, जिसका खर्च एन.टी.पी.सी. द्वारा केन्द्रीय विद्यालय के संचालन हेतु विद्यालय के शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों का भी वहन कर रहा है।
यह एनटीपीसी क्षेत्र में यह अकेला केन्द्रीय विद्यालय है जिसमें कि न केवल परियोजना प्रभावित गांवों के बल्कि क्षेत्र में रहने वाले केन्द्र / राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के साथ-साथ सेना के भी बच्चे अघ्ययनरत है। विद्यालय की सुविधा को यथावत रखते हुए इसके बंद किये जाने से हजारों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा इसलिए प्रस्ताव पर पुर्नविचार किये जाने की आवश्यकता है। उक्त मामले में माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
3,146 total views, 4 views today