राहुल गांधी के समर्थन में राजघाट पहुंचे नोएडा के कांग्रेसी, संकल्प सत्याग्रह में हुए शामिल
1 min readनई दिल्ली/नोएडा, 26 मार्च।
नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में सेकडो कांग्रेसी कार्यकर्ता आज संकल्प सत्याग्रह राजघाट दिल्ली में संकल्प सत्याग्रह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के समाधि स्थल पर देश व प्रदेश के बड़े बड़े नेताओ के साथ शामिल हुए और राजघाट पर संकल्प सत्याग्रह में रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीता राम की धुन गाकर सत्याग्रह शुरू हुआ।
इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि मोदी सरकार ने इस देश में अडानी, नीरव मोदी, ललित मोदी, मोहित चौकसी, को कर्ज देकर इस देश के खजाने का पैसा बर्बाद कर दिया, और इस लड़ाई को माननीय राहुल गांधी जी ने सदन में बार बार उठाया और उनने इसका कोई जवाब नहीं दिया, और राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता खत्म करवा दी। कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने कहा कि इस लड़ाई को लड़ाई को गांव गांव गली तक उठाए जाने की बात कही,
केंद्र की मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सहित देश के भाजपा शाषित प्रदेशो की अन्य सरकार हो सभी विपक्षी दलों के कद्दावर जनाधार वाले नेताओं को या तो भाजपा में शामिल करना चाहती है या फिर उनको किसी न किसी तरह से षणयंत्र कर सदन की सदस्यता समाप्त करके आवाज को दबाती है।
रामकुमार तंवर ने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश में कई ऐसे मामले आये है जब सदन के कद्दावर नेताओ के पीछे CBI और ED जैसी संवैधानिक ताकतों से लैस संस्थाओं को पीछे लगाकर भाजपा में शामिल करवाया गया है जिनमे बंगाल से नारदा स्केम और शिक्षा भरती घोटाले में फसे हुए शुभेंदृ अधिकारी , तृणमूल के बड़े नेता मुकुल राय , आसाम से जल आपूर्ति घोटाले में मुख्य आरोपी हेमन्त विश्वा , महारष्ट्र से जमीन घोटाले व 300 करोड़ के मनीलांड्रिंग के आरोप झेल रहे नारायण राणे और 100 करोड़ के घोटाले के आरोपी भावना गवली जैसे नामो की लंबी फेहरिस्त है लेकिन जिन नेताओ ने भाजपा के सामने घुटने टेकने के बजाए लड़ने का रास्ता चुना उन नेताओं को मोदी हुकूमत ने फ़र्ज़ी मुकदमो में फसाते हुए नियमो और कानूनी प्रकिर्याओ को ताक पर रखते हुए सदन की सदस्यता को समाप्त करते हुए आवाज को दबाने व राजनैतिक कमर तोड़ने का काम किया।
भारतीय जनता पार्टी ने देश में विपक्ष के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी इसी हथकंडे पर काम करना शुरू किया क्योंकि राहुल गांधी की लगभग 4 हज़ार किलोमीटर की इतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा को देश मे मिला अपार जन समर्थन , अडानी द्वारा एलआईसी और एसबीआई के पैसों में बड़े स्तर पर धांधली और गबन और कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित समाज के मलिकार्जुन खरगे को बनाये जाने के बाद सदन में मोदी और अडानी के रिश्ते को लेकर राहुल गांधी द्वारा सदन में पूरी सरकार को घेरने का जो काम किया इसी बात से मोदी सरकार घबराई हुई थी और मोदी सरकार ने एक गलत तरीके से बनाए गए मुकदमे का सहारा लेते हुए राहुल गांधी सदस्यता खत्म करने का षड्यंत्र रचने का काम किया।भाजपा जानती है कि देश मे न्यायालय का अलग ही सम्मान है अधिकतर लोग न्यायालय के फैसलों पर सवाल खड़ा करने वालो को सही नही मानते है और इसी का सहारा लेकर भारतीय जनता पार्टी विपक्षी नेताओं को कुचलने के काम कर रही है लेकिन देष ये भी देख रहा है कि कई महत्वपूर्ण बड़े फैसलों में शामिल रहे बड़े न्यायाधीश रिटायरमेंट के बाद मोदी सरकार के द्वारा बड़े सरकरी पदों से नवाजे गए है।*नोएडा कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि अंग्रेज़ी हुकूमत के समय से क्रांतिकारियों और आजाद भारत में पंडित जवाहरलाल नेहरू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सहित कई गांधीवादी नेताओं की आवाजों को बंद करने के लिए तत्कालीन ताकतों ने बड़े-बड़े षड्यंत्र रचे लेकिन जैसे-जैसे षड्यंत्र कर गांधीवादी आवाज को दबाने का काम किया गया वह आवाज और ताकत के साथ देश की सड़कों पर बुलंद हुई है ऐसे उदाहरण भारतीय राजनीति में मौजूद है। सदस्यता रद्द होने के प्रारंभिक दौर में ही जिस तरीके से राहुल गांधी के समर्थन में अभी तक अलग-अलग तीसरे मोर्चे की कवायद में लगी हुई उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी ,बंगाल से तृणमूल कांग्रेस दिल्ली व पंजाब की सबसे बड़ी आम आदमी पार्टी जैसी और भी कई पार्टी राहुल गांधी के समर्थन में खड़ी हुई दिखाई दे रही है इससे देश के बड़े राजनीतिक पंडितों को लगने लगा है राहुल गांधी इस सदस्यता समाप्ति के बाद और मजबूत बनकर भारतीय लोकतांत्रिक राजनीति में वापसी करेंगे। इस मौके पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश सचिव मुकेश यादव,किसान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष गौतम अवाना,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,महासचिव जितेंद्र चौधरी,शाहिद सिद्दीक़ी,सचिन तंवर,रामकुमार शर्मा,राजकुमार प्रथम,अवनिष तंवर शिव कुमार,अभिषेक तंवर,निशान्त नागर,पुनीत तंवर,बलवंत सिंह,मुकेश चंदेल, आदि सेकडो लोग मौजूद रहे।
7,042 total views, 2 views today