ग्रेटर नोएडा : बदमाश कंपनी में घुसे, दो मजदूरों को बंधक बनाया, चोरी कर कैंटर ले भागे, पुलिस ने दबोचे
1 min readग्रेटर नोएडा, 27 मार्च।
थाना इकोटेक प्रथम ने कम्पनी से कैंटर लूटने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार। किये गए हैं।इनके कब्जे से लूटा गया कैंटर मय माल 13 बण्डल कपडे के (कुल कीमत करीब 21 लाख रुपये) व 01 अवैध तमन्चा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किये गए हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 27.03.2023 को थाना इकोटेक प्रथम पर डॉयल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ईकोटेक एक्सटेशन-1, विकास ट्रांसपोर्ट एण्ड केरियर कम्पनी से एक कैंटर नं0 डीएल 1 एलवाई 8211 को मय कपडे के रोल/बण्डल को अज्ञात लुटेरें कम्पनी लेबर को बन्धक बनाकर लूट कर ले गये है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा थाना ईकोटेक-3 पुलिस की मदद से मात्र 02 घण्टे में घटना का खुलासा करते हुए अपराधियों का पीछा व कोम्बिंग करते हुये 02 अभियुक्तों 1.दीपक पुत्र गोपी निवासी पहाडी, थाना भरतपुर, थाना भरतपुर, राजस्थान 2.नवीन पुत्र रामबाबू निवासी गोवर्धन थाना गोवर्धन, जिला मथुरा को थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के सीआरपीएफ कैम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया कैंटर नं0 डीएल 1 एलवाई 8211 कीमत करीब 11 लाख रुपये मय माल 13 बण्डल कपडे के कीमत करीब 10 लाख रुपये (कुल 21 लाख रुपये) व 01 अवैध तमन्चा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः
वादी (मैनेजर विकास ट्रांसपोर्ट एण्ड केरियर कम्पनी) द्वारा दिनांक 27.03.2023 को थाना इकोटेक प्रथम पर लिखित सूचना अंकित करायी कि दिनांक 26/27.03.2023 को रात्री मे विकास ट्रांसपोर्ट एण्ड केरियर कम्पनी से 4 अज्ञात चोरों के द्वारा कम्पनी की दीवार कूदकर एवं अन्दर घुसकर 02 कम्पनी लेबर को अवैध असलाह दिखाकर लेबर को बन्धक बनाकर, गोदाम की चाबी लेकर गोदाम से माल कैंटर नं0 डीएल 1 एलवाई 8211 मे भरकर कैंटर को मय माल के लूट कर ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0023/2023 धारा 394 भादवि0 पंजीकृत कराया गया। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में षामिल 02 अभियुक्तों को मय माल गिरफ्तार कर लिया गया तथा शेष अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.दीपक पुत्र गोपी निवासी पहाडी, थाना भरतपुर, थाना भरतपुर, राजस्थान।
2.नवीन पुत्र रामबाबू निवासी गोवर्धन थाना गोवर्धन, जिला मथुरा।
1,090 total views, 4 views today