गौतमबुद्ध नगर: जिला उद्योग बंधु की बैठक 29 मार्च को, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह करेंगे अध्यक्षता
1 min read
गौतमबुद्ध नगर, 28 मार्च।
गौतम बुध नगर में जिला उद्योग बंधु की बैठक 29 मार्च यानी बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में होगी। यह पहली बार है कि उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उद्यमियों ने पिछले 10 साल में उद्योग बंधु के दौरान लिए गए फैसलों को लटकाए जाने की शिकायत की थी और आग्रह किया था कि उद्योग बंधु की बैठक में लिए गए फैसलों को गंभीरता से लागू किया जाना चाहिए इस पर जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने वादा किया था कि अब ऐसा ही होगा इसी कड़ी में पहली बार जिला उद्योग बंधु की बैठक होने जा रही है इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे जाएंगे। बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है। बैठक के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के उद्यमी संगठन मौजूद रहेंगे।
2,718 total views, 2 views today